स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर विदेश से विश्व विजेता बनकर लौटी, इस बार टीम अजेय रहते जो उपलब्धि हासिल की है वह सराहनीय है। आज टीम सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। इसके बाद शाम को पांच बजे विजय जुलूस निकालेगी। विश्वविजेता टीम के लिए बीसीसीआई ने स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया था जिससे भारतीय टीमऔर मीडियाकर्मी स्वदेश लौटें। दरअसल टीम वहां तूफान बेरिल के कारण बारबाडोस में फंसे हुए थे।
बधाई देने जुटे फैंस
भारतीय टीम के स्वागत के लिए फैंस की भीड़ दिल्ली हवाईअड्डे के बाहर देखने को मिली। भारी संख्या में लोग रोहित शर्मा की सेना के स्वागत के लिए पहुंचे। 17 सालों का उनका इंतजार आज खत्म हो गया। भारत ने इससे पहले 2007 में तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था।
पीएम से मुलाकात करेगी टीम
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के मुताबिक, भारतीय टीम सुबह छह बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी स्पेशल विमान से मुंबई के लिए रवाना होगी। यहां उनके सम्मान में विजय परेड का आयोजन होगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम को बीसीसीआई की तरफ से घोषित 125 करोड़ की इनामी राशि भी दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें…