टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार चटाई धूल

स्पोर्ट्स डेस्क। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से लगातार हैरान करने वाली खबर आ रही है।कोई भी टीम कभी भी किसी उल्ट फेर का शिकार हो जा रही है। पाकिस्तान के बाद इस श्रेणी में आस्ट्रलिया का नाम जुड़ गया। अफगानिस्तान ने सबसे बड़ा उल्ट फेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 148 रन का चैलेंजिंग स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 127 रन पर ही ऑलआउट हो गई और 21 रन से मुकाबला गंवा बैठी।

क्रिकेट इतिहास में ये पहला मौका था जब अफगानिस्तान ने किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को मात दी हो। ऑस्ट्रेलिया की इस हार के साथ ही उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है, क्योंकि अब कंगारुओं को हर हाल में 24 जून को सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में भारत को हराना ही होगा।

इन्होंने चटाई धूल

जॉनाथन ट्रॉट, ड्वेन ब्रावो सरीखे दिग्गजों की कोचिंग और मेंटॉरशिप में अफगानिस्तान ने ये शानदार जीत हासिल की है। पहले विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 49 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे। इब्राहिम जादरान ने छह चौके की मदद से 48 गेंदों पर 51 रन बनाए। इसके बाद गुलबदीन नईब ने अपने करियर के बेस्ट बॉलिंग करते हुए चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर चार विकेट लिए। नवील-उल-हक ने भी इतने ही रन दिए, लेकिन उनके खाते में तीन सफलताएं आईं।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina