कानपुर। यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, यहां एक युवती ने केवल इसलिए फंदे से लटककर जान दे दी, क्योंकि उसकी सगाई के लिए उसके परिवार वाले जो अंगूठी लेकर आए थे वह काफी हल्की थी, उसे यह बर्दाष्त नहीं हुआ कि सगाई के दौरान कोई कहे कि लड़की वाले गरीब हे। बिधनू के हाजीपुर लुधौरा गांव निवासी किसान विष्णु राजपूत की बेटी ममता (22) की शादी कन्नौज के तिर्वा निवासी युवक से तय हुई थी।उसकी बरात 11 जुलाई को आनी थी।
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को ममता की मां रामकुमारी अपने दामाद के लिए अंगूठी खरीदकर लाई थी। शाम को खाना खाते समय मां ने बेटी को अंगूठी दिखाई। अंगूठी का वजन कम होने और डिजाइन को लेकर ममता की मां से बहस हो गई। इस पर मां ने उसे डांट दिया। इसके बाद ममता बिना बताए घर से निकल गई। परिजनों ने सोचा कि वह पड़ोस में रहने वाले चाचा रामबहादुर के घर गई होगी।
देर रात न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो सुबह शव घर के पीछे पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र कनौजिया ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में शादी में देने वाले सामान को लेकर विवाद की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें…