39- प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र से SUCI (c) पार्टी के उम्मीदवार कामरेड रामकुमार यादव के पक्ष में ढकवा बाजार के पास जनसभा का आयोजन किया गया

16मई 2024, ढकवा- पट्टी, प्रतापगढ़ । भारत की एकमात्र क्रांतिकारी पार्टी सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) 39- प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र से SUCI (c) पार्टी के उम्मीदवार कामरेड रामकुमार यादव के पक्ष में ढकवा बाजार इब्राहिनपुर रोड नहर के पास साय:4 बजे से जनसभा का आयोजन किया गया है। जन सभा की अध्यक्षता कामरेड शेषनाथ तिवारी ने किया । जनसभा के मुख्यवक्ता (SUCI (C) पोलिट ब्यूरो सदस्य) कामरेड सत्यवान ने कहा कि देश में पूजीपति वर्ग की सरकार द्वारा किसान,मजदूर,छात्र, नौजवान व महिलाओं, के ऊपर शोषण अत्याचार ,दमन आदि के खिलाफ जनांदोलन की ताकत को मजबूत करने के लिए प्रतापगढ़ से पार्टी के युवा प्रत्याशी कॉमरेड रामकुमार यादव निशान बैटरी टार्च पर मतदान करने की अपील की। कामरेड रविशंकर मौर्य (राज्य सचिव SUCI (C)(पूर्वी) उ०प्र०), कामरेड जगन्नाथ वर्मा (राज्य कमिटी सदस्य ),कामरेड बेचन अली (जिला सचिव – प्रतापगढ़) आदि ने सभा को संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन विजयानंद तिवारी ने की । क्रांतिकारी गीत कॉ० यशवंत राव , कॉ० बबिता समर ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कॉ०उमाशंकर यादव, लल्लू राम पाल,मनोज वर्मा, हरिशंकर मौर्य, रामशरण, जय प्रकाश मौर्य , राजेंद्र मौर्य,प्रवीण विश्वकर्मा , रामप्रसाद,,कन्हैया लाल , राजबहादुर पाल आदि सैकड़ों लोग जन सभा में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा