सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले में शनिवार सुबह एक दिल दलहाने वाली वारदात सामने आई, यहां एक युवक ने परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एक ही दिन छह लोगों की मौत से सनसनी फैल गई। मृतकों के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हत्यारोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।
सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना इलाके के पल्हापुर गांव के रहने वाले अनुराग ठाकुर (42) ने शनिवार भोर में अपनी मां सावित्री(65), पत्नी प्रियंका (40), बेटी अश्विनी (12), छोटी बेटी अश्वी (10) और बेटे अद्वैत(6) को भी गोली मार दी। इसके बाद अनुराग ने खुद को भी उड़ा लिया। सभी छह लोगों की मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नशे के आदी था आरोपी
सूचना पहुंचे सीओ महमूदाबाद दिनेश शुक्ला ने बताया कि युवक नशे का आदी था। परिवार वाले उसे नशा मुक्त केंद्र ले जाना चाहते थे, इसको लेकर रात में विवाद हुआ। इसके बाद भोर में यह घटना हुई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। उसने अपने परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद खुद को भी मार लिया। फोरेंसिक टीम मौके पर साक्ष्य संकलन कर रही है। पुलिस जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें…