चंदौली में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से चार की मौत

134
Four died due to poisonous gas while cleaning septic tank in Chandauli.
तीन को जिला चिकित्सालय और एक को ट्रामा सेंटर ले गए। जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया

चंदौली। यूपी के चंदौली जिले में बुधवार सेप्टिक टैंक की सफाई कराने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई, इस घटना से हड़कंप मचा हुआ। मजूदरों की मौत की सूचना जब उनके घर पहुंची तो वह बेहाल हो गए। यह हादसा चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक मकान में बुधवार रात हुआ। दरअसल सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर तीन सफाईकर्मी टैंक में गिर गए। इसके बाद मजदूरों को बचाने के चक्कर में मकान मालिक का बेटा पुत्र भी टैंक में गिर गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चारों को बाहर निकाला। इसके बाद तीन को जिला चिकित्सालय और एक को ट्रामा सेंटर ले गए। जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

इनकी गई जान

सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान रात लगभग 12 बजे कालीमहाल निवासी सफाईकर्मी विनोद रावत (35), कुंदन (42) और लोहा (23) सफाई कर रहे थे। टैंक लगभग 12 फुट गहरा था। तीनों सफाईकर्मी आधा टैंक साफ कर चुके थे। इस दौरान तीनों मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए।एक- एक करके तीनों मजदूर टैंक में गिर गए। सफाईकर्मियों को टैंक में गिरता देख भवन स्वामी का पुत्र अंकुर जायसवाल (23) उन्हें बचाने में जुट गया। इस दौरान अंकुर भी टैंक में गिर गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह चारों को टैंक से बाहर निकाला कालीमहाल सभासद प्रतिनिधि नितिन गुप्ता ने सफाईकर्मियों को मुआवजा दिए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here