यह कैसी मोहब्बत: प्रेमिका के लिए पत्नी को दिया तलाक, अब फिर दिल आया तो भाई से कराना चाह रहा हलाला

104
What kind of love is this: Divorced his wife for his girlfriend, now when he feels like it, he wants to do Halala with his brother.
परेशान विवाहिता ने थाने पहुंचकर पति समेत छह लोगों के लिए ​खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

आगरा। यूपी के आगरा जिले से रिश्तों को उलझाती एक खबर ने पुलिस को भी हिला दिया। यहां एक युवक ने पहले प्रेमिका के लिए पत्नी को दिल से निकाल दिया, इसके बाद वह उससे फिर निकाह करने के लिए भाई से हलाला करने की शर्त रख दी। महिला ने जब विरोध किया तो ​पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। परेशान विवाहिता ने थाने पहुंचकर पति समेत छह लोगों के लिए ​खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

जबरी मायके भेजा

आगरा के नाई की मंडी की निवासी युवती का निकाह 19 अक्तूबर 2020 को शाहगंज थाना क्षेत्र के न्यू खासपुरा निवासी युवक से हुआ था। पीड़िता ने बताया कि ससुराल पहुंचते ही पति के किसी और महिला से प्रेम संबंध होने का पता चला। विरोध पर मारपीट करता। सास-ससुर भी पति का साथ देते। इस बीच अक्तूबर 2022 में बेटी को जन्म दिया। इसके बाद भी पति का दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चलता रहा है। एक दिन सास ससुर ने बेटे के पसंद की बहु न होने का हवाला देकर मायके भेज दिया। कुछ दिनों बाद वापस ससुराल आने पर देवर से हलाला की शर्त रख दी। कहा कि इतने दिन मायके में रहने की वजह से बेटे के साथ निकाह खारिज हो गया है।

हलाला के डाला दबाव

ससुराल वालों ने कहा कि अगर, पति के साथ रहना है तो तुम्हारा देवर के साथ हलाला करवाना पड़ेगा। विरोध पर सुसरालवालों ने पिटाई की। इससे एक कान से सुनाई देना बंद हो गया। 9 मार्च 2024 को दवा दिलाने के बहाने पति तीन बार तलाक बोलकर मायके छोड़कर चला गया। नाई की मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here