दाऊद के साथ रिश्ते रखने के आरोप में सलमान के घर के बाहर फायरिंग, लॉरेंस बिश्‍नोई के भाई ने ली जिम्मेदारी

105
Firing outside Salman's house on charges of having relations with Dawood, Lawrence Bishnoi's brother took responsibility
सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर रविवार सुबह दो बाइक सवारों ने फायरिंग करने के बाद भाग गए।

मुंबई। बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर के बाहर रविवार को हुई फायरिंग के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं इस हमले की जिम्मेदारी जेल में बंद लॉरेंस ​ बिश्‍नोई के भाई ने ली।अनमोल बिश्नोई ने रविवार दोपहर को सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करके सलमान के घर के बाहर सुबह करीब 5 बजे हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। अमेरिका में मौजूद अनमोल ने इसके साथ ही सलमान खान को धमकी भी दी है। उसने लिखा है कि यह पहली और आख‍िरी वॉर्निंग थी, अगली बार गोली घर पर नहीं चलेगी।

बता दें कि सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर रविवार सुबह दो बाइक सवारों ने फायरिंग करने के बाद भाग गए। इसके बाद से ही गैलेक्‍सी अपार्टमेंट के बाहर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, वहीं महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी सलमान से फोन पर बात की है। पुलिस की क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

अनमोल बोला, ये तो सिर्फ ट्रेलर था

इस बीच अनमोल बिश्‍नोई ने फेसबुक पर एक पोस्‍ट किया है। इसमें उसने लिखा है कि यह हमला सिर्फ ट्रेलर था। पोस्‍ट में लिखा है, ‘ऊं जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत। हम अमन चाहते हैं। जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान हमने ये तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ, हमारी ताकत को और मत परखो। यह पहली और आखरी वॉर्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी।’

पोस्‍ट में लॉरेंस बिश्‍नोई, गोल्‍डी बराड़ और काला जेठड़ी का नाम अनमोल ब‍िश्‍नोई ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, ‘तुमने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है। उसके नाम के हमने दो कुत्ते पाले हुए हैं, बाकी ज्यादा बोलने की हमें आदत नहीं है।’ इस पोस्‍ट के आख‍िर में उसने लिखा है, ‘लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़ ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप।’

लॉरेंस बिश्‍नोई ने कहा था- सलमान को मार दूंगा

पुलिस ने तब भी इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और एक अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। ईमेल में कहा गया था कि सलमान ने लॉरेंस बिश्नोई ने एक समाचार चैनल को दिए गए इंटरव्यू देखा होगा, अगर नहीं देखा है तो उन्हें वह देखना चाहिए। अगर खान इस मामले (काला हिरण केस) को बंद करना चाहते हैं, तो उन्हें गोल्डी भाई से आमने-सामने बात करनी चाहिए। बता दें कि लॉरेंस बिश्‍नोई ने इंटरव्‍यू में खुलेआम कहा था कि वह सलमान खान को जान से मार देगा। इसके अलावा सलमान के पिता सलीम खान को भी एक धमकी भरा खत मिला था। इसके बाद ही एक्‍टर को Y प्‍लस सिक्‍योरिटी दी गई थी।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here