बरेली। यह खबर आपकों पढ़ने में थोड़ी अटपटी लगे,लेकिन यह सौ प्रतिशत सच है कि एक परिवार को बेटे की शादी के चौदह महिने बाद पता चला कि उसकी बहू एक महिला न होकर एक किन्नर है। दरअसल शादी के बाद जब भी युवक अपनी पत्नी के पास जाता तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर संबंध बनाने से इन्कार कर देती। जब वह जबरी करने की कोशिश करता तो वह पूरे परिवार को जेल की हवा खिलाने की धमकी देती,इससे डरकर युवक शांत रह जाता है।
पास नहीं आने देती पत्नी
इस तरह एक-एक दिन करके 14 महीने बीत गए। पारिवारिक जीवन उसका कष्टप्रद होने की वजह से वह बुझा- बुझा रहने लगा। एक दिन उसके बड़े भाई ने उसकी उदासी का कारण पूछा तो वह अपना गम छिपा नहीं पाया उसने बता दिया कि उसकी घर वाली उसे अपने पास नहीं आने देती, जबरी करने पर पूरे परिवार को जेल भिजवाने की धमकी देती है। एक दिन जबरी करने पर उसे पता चला कि वह महिला नहीं बल्कि एक किन्नर है। इसकी जानकारी जब घर वालों को हुई तो वह उसके परिवार वालों से शिकायत की तो वह जान से मारने की धमकी देने लगे। परेशान होकर परिवार ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई वहीं पुलिस अब महिला का मेडिकल कराने की तैयारी कर रही है।
गांव में चर्चा का विषय बना
युवक की शादी एक किन्नर से होने की चर्चा पूरे गांव में लगी है। पूरे गांव में इस बात पर बहस होने लगी कैसे एक परिवार को इतने दिन तक नहीं पता चला कि उनकी बहू एक महिला नहीं एक किन्नर है।
इसे भी पढ़ें….
- आजम खां की अनदेखी सपा को पड़ रही भारी, पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ ऐसे बन रहा माहौल, इन सीटों पर भी फंसा पेंच
- सीएनएच ने अपने इंडिया टेक्नोलॉजी सेंटर का किया विस्तार और अग्रणी मल्टी-व्हीकल सिम्युलेटर का किया उद्घाटन
- सीएमआर का दावा: किफ़ायती 4 जी और 5 जी स्मार्टफोन्स की ओर झुकाव बढ़ा, उपभोक्ताओं की पहली पसंद आईटेल