बरेली। मुंबई निवासी एक महिला अपने पति और एक साल की बेटी के साथ काफी खुश थी, इसी बीच उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए बरेली के एक युवक से हो गई। दोस्ती धीरे—धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद वह अपनी बसी बसाई गृहस्थी को छोड़कर प्रेमी से मिलने के लिए अपनी बेटी को छोड़कर बरेली के लिए मुंबई से चल दी। जैसे ही पति को इसकी जानकारी हुई तो वह भी बेटी को लेकर दूसरी ट्रेन से मुंबई पहुंच गया।
जानकारी जुटाकर बरेली के फरीदपुर थाने पहुंच गया और आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत करके अपनी पत्नी को वापस दिलाने की मांग की । फरीदपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के घर दबिश देकर महिला और उसके प्रेमी को थाने ले आई। जहां घंटों तक तीनों के बीच में हाईवोल्टेज ड्रामा चला। महिला पति के साथ जाने को तैयार नहीं थी, वह प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई।
एक साल की बेटी को छोड़ आई
पति ने बताया कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल कर रहने वाला है। वह पत्नि गुड़िया और एक साल की बच्ची के साथ मुंबई में रहकर मजदूरी करके गुजारा करता है। इस बीच उसकी पत्नी का बरेली के फरीदपुर निवासी युवक राज से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। वह उसके प्यार में इस कदर पागल हुई कि वह अपनी गृहस्थी को छोड़कर उससे मिलने बरेली चली। आई जब वह काम से लौटा तो पत्नी को नहीं पाया, इसके बाद पड़ोसियों से पता किया तो मालूम हुआ कि वह तो प्रेमी से मिलने बरेली गई। इसके बाद मैं भी बेटी को लेकर उसे मनाने चला आया।
गुरुवार को फरीदपुर थाने में घंटों पुलिस और उसका पति महिला को समझाते रहे, काफी समझाने के बाद महिला का दिल पसीजा और वह पति के साथ जाने को राजी हुई। इसके बाद पति ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में कार्रवाई तहरीर देकर पत्नि बच्ची के साथ मुंबई के लिए रवाना हो गया।
इसे भी पढ़ें…