आप संयोजक और सीएम केजरीवाल को तगड़ा झटका, कोर्ट ने माना मुख्य साजिशकर्ता, राहत से इन्कार

105
A big blow to AAP convener and CM Kejriwal, court considered him the main conspirator, denied relief
चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।

नई दिल्ली । आप संयोजक और दिल्ली के सीएम केजरीवाल को मंगलवार को कोर्ट से राहत नहीं बल्कि कोर्ट ने उन्हें मुख्य साजिशकर्ता माना। दरअसल मंगलवार को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्तारी और हिरासत को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि याचिका जमानत के लिए नहीं है। याचिका में याचिकाकर्ता ने हिरासत को गलत बताया है। याचिका में हिरासत को चुनौती दी गई है। यह फैसला जस्टिस स्वर्ण कांत शर्मा ने सुनाया।

कोर्ट ने कहा कि दस्तावेज के मुताबिक केजरीवाल साजिश में शामिल हैं। गवाहों पर शक करना कोर्ट पर शक करने जैसा है। मुख्यमंत्री को विशेषाधिकार नहीं है। जांच, पूछताछ से सीएम को छूट नहीं मिलेगी। कोर्ट ने कहा कि ईडी के पास पर्याप्त सबूत मौजूद हैं।

सीएम पद से हटाने की याचिका खारिज

हाईकोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पद से हटाने की मांग को लेकर याचिका दायर करने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के एक पूर्व विधायक संदीप कुमार को फटकार लगाई। अदालत ने कहा इसी मुद्दे पर पहले ही दो याचिकाएं खारिज की गई हैं और यह मात्र प्रचार पाने के लिए है। ऐसे में उन पर भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए। ‘

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here