बड़ी सफलता: सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ में नौ नक्सलियों को मार गिराया, बड़ी संख्या में हथियार बरामद

116
Big success: Security personnel killed nine Naxalites in the encounter, a large number of weapons recovered.
तलाशी में एलएमजी, लांचर और भारी मात्रा में नक्सलियों का सामान बरामद हुआ है।

बीजापुर। सुरक्षाकर्मियों को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मंगलवार सुबह बड़ी कामयाबी मिली। गंगालूर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में जवानों ने अब तक नौ नक्सलियों को मार गिराया है। तलाशी में एलएमजी, लांचर और भारी मात्रा में नक्सलियों का सामान बरामद हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसाार सोमवार की रात डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्च अभियान के लिए गंगालूर इलाके में रवाना हुई थी। अभियान के दौरान मंगलवार की सुबह 6 बजे के करीब गंगालूर थाना क्षेत्र के लेंड्रा के जंगल में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई।

सुबह छह बजे हुई मुठभेड़

शुरूआत में इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। मौके से जवानों ने नक्सलियों के शव सहित एक एलएमजी, आटोमेटिक हथियार, बीजीएल लांचर व भारी मात्रा में हथियार तथा गोला बारूद दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की। पुलिस ने दावा किया है कि मुठभेड़ में कई नक्सली घायल भी हुए हैं। इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है। दोपहर तक मरने वाले नक्सलियों की संख्या नौ पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभियान पर गए सभी जवान सुरक्षित है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here