लखनऊ। चुनाव दर चुनाव आस्था बदलने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया और एनडीए गठबंधन के लिए सिरदर्द बनने जा रहे है। वह छोटे दलों को एकजुट करके एक तीसरा गठंधन बनाने की कवायद में जुटे है। सपा से इस्तीफा दे चुके स्वामी प्रसाद मौर्य प्रदेश में इस गठबंधन की अगुआई कर सकते हैं। इसमें ओवैसी की पार्टी AIMIM मुख्य घटक दल हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी हफ्ते ही स्वामी के नेतृत्व में इस गठबंधन का ऐलान किया जा सकता है। इसमें AIMIM, पीस पार्टी और आजाद समाज पार्टी शामिल हो सकती है।
तीनों दलों में चल रही चर्चा
तीनों दलों के शीर्ष नेताओं से बातचीत चल रही है। यह गठबंधन प्रदेश में उन सीटों को चिह्नित कर रहा है, जहां इन दलों के नेताओं का अच्छा प्रभाव है। सपा और कांग्रेस से सीटें न मिलने से नाराज कुछ और दल भी गठबंधन से जुड़ सकते हैं। बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में AIMIM ने करीब 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। पार्टी को करीब 0.49% वोट मिले थे, लेकिन मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रत्याशी उतारने की वजह से सपा को काफी नुकसान झेलना पड़ा था। 10 सीटों पर AIMIM के प्रत्याशियों को जितने वोट मिले, उससे कम वोटों के अंतर से सपा की हार हुई थी।
इसे भी पढ़ें…