आश्रम 4: दर्शकों का इंतजार खत्म जल्द ही आने वाले है काशीपुर वाले बाबा निराला

253
Ashram 4: Audience's wait is over, Baba Nirala of Kashipur is coming soon
'जपनाम' का रोल करने वाले एक्टर ने बताया है कि ये इस साल तक आ जाएगी।

मनोरंजन डेस्क। बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल को शायद फिल्मों से उतनी पहचान नहीं मिली थी,जितनी उन्हें आश्रम के जरिए मिली। सीरीज में बाबा निराला के किरदार को हर कोई पहचानने लगा था। अब तक इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके है। अब चौथे सीजन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। ‘जपनाम’ का रोल करने वाले एक्टर ने बताया है कि ये इस साल तक आ जाएगी।

फैंस के बॉबी देओल की आश्रम के चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। सीरीज में बॉबी के किरदार ने उन्हें अपार प्रसिद्धि दिलाई। इस सीरीज ने तीन सीज़न के साथ दर्शकों का दिल जीता, इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। अब दर्शक सीरीज के नए सीज़न को देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। इस बीच, आपके सामने नया अपडेट सामने आ गया है।

नई सीरीज का बेसब्री से इंतजार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘आश्रम’ सीजन 4 इस साल दर्शकों तक पहुंच सकती है। सीरीज के चौथे सीज़न में बाबा के दाहिने हाथ भोपा स्वामी का किरदार निभाने वाले चंदन रॉय सान्याल ने इस पर बड़ा अपडेट दिया है। एक मीडिय हाउस से बात करते हुए बॉबी ने कि आश्रम सीजन 4 इस साल तक आ सकती है क्योंकि सारी तैयारियां हो चुकी हैं।उन्होंने कुछ स्क्रिप्टिंग के बारे में भी बात की और बताया कि शूटिंग के कुछ हिस्से बचे हैं। हालांकि, संभावना है कि यह सीरीज इस साल तक आ जाएगी। शो में बॉबी देओल का किरदार ‘काशीपुर वाले बाबा निराला’ लोगों के बीच बहुत फेमस है।

हर कोई कहता है ‘जपनाम’

चंदन ने फैंस पर ‘आश्रम’ के प्रभाव की भी बात की। उन्होंने खुलासा किया कि वह जहां भी जाते हैं, उनका स्वागत ‘जपनाम’ से किया जाता है। उन्होंने कहा कि एक रिक्शा चालक से लेकर एक सर्जन तक, यह शो सभी तक पहुंच गया है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here