दो सिर वाला बच्चा बना चर्चा का विषय,अलौकिक बच्चे को देखने वालों की लगी भीड़

127
The two-headed child became a topic of discussion, people gathered to see the supernatural child.
दो सिर वाले नवजात ने दम तोड़ दिया,परिवार की खुशियां 1 घंटे में ही बिखर गयी।

बरेली। यूपी के बरेली जिले में शुक्रवार को दो मुंह के साथ जन्म लेने वाला बच्चा चर्चा का विषय बन गया। हालांकि एक घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। बरेली के मीरगंज क्षेत्र से सटे एक गांव में जन्में दो मुंह वाले बच्चे को देखने लोगों की भीड़ जुटने लगी, जो भी इसे देखा उसे भगवान का वरदान मानने लगा। नव दंपति दंपत्ति जिस जुड़वा बच्चे के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, बच्चे के जन्म के बाद उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। नवजात के एक ही शरीर में दो से जुड़े हुए थे। जिसे लेकर कौतूहल का माहौल बना था। 1 घंटे के बाद उसे दो सिर वाले नवजात में दम तोड़ दिया। परिवार की खुशियां 1 घंटे में ही बिखर गयी। घर में कोहराम मच गया।

ग्राम नगरिया सादात के रहने वाले हरीश कुमार मीरगंज स्थित डीएसएम शुगर मिल में काम करते हैं। दो वर्ष पहले उनकी शादी सुनीता के साथ हुई थी। हरीश कुमार को कुछ माह पहले पता चला कि उनकी पत्नी सुनीता जुड़वा बच्चों की मां बनने वाले हैं। जुड़वा बच्चों की बात सुनकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। शुक्रवार को सुबह तड़के प्रसव पीड़ा होने पर हरीश कुमार अपनी पत्नी सुनीता को लेकर मीरगंज आया जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया।

दो सिर देखकर हर कोई हैरान

शुक्रवार को सुबह लगभग 7:00 बजे सुनीता ने एक अलौकिक बच्चों को जन्म दिया, जिसके दो सिर थे। इस कौतुहल को देखकर परिवार सहित पूरा अस्पताल प्रशासन सन रह गया। पर ईश्वर को शायद कुछ और ही मंजूर था। 1 घंटे में परिवार की खुशियां गाफूर हो गई। लगभग 8:00 बजे नवजात में दम तोड़ दिया। पूरे परिवार में कोहराम मच गया। लगभग 9:00 परिजन शव को लेकर गांव नगरिया सादात पहुंचे जहां दो सिर वाले बच्चे के जन्म और मृत्यु की बात तेजी से क्षेत्र में फैली।कौतुहल को देखने वालों की भीड़ लग गयी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here