मॉडर्न युवा मंच: छात्रों ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की राजनीति पर की चर्चा

लखनऊ: मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (MGCPS) लखनऊ में मॉडर्न युवा मंच 2024 का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया, जिसमें भारतीय युवा संसद के रूप में गठित मॉडर्न युवा मंच -2024 के एजेंडा “Development at The Cost of Environment is Necessary to Stay Competitive” पर छात्राओं ने पक्ष और विपक्ष में अपने विचार रखे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भारतीय राजनीति में भूमिका पर चर्चा साथ हुई।

Modern Yuva Manch: Students discuss the politics of Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee
इस संसद रूपी मॉडर्न युवा मंच के विजेताओं में पक्ष से इशा तिवारी और विपक्ष से भाव्या शर्मा को पुरस्कार दिया गया

इन्होंने ने निभाई अहम जिम्मेदारी

युवा मंच के सचिवालय के सभी सदस्यों के रूप में छात्राओं ने अपनी भूमिका बखूबी निभायी जिनमें अमरीन खान (सेक्रेटरी जनरल), निकिता सिंह (डायरेक्टर जनरल), मोहिनी सिंह (चीफ एडवाइजर), संध्या सिंह (चीफ टेक्निकल ऑफिसर), युञ्जिला खान (हेड ऑफ आर्गेनाईजेशन कमेटी), रिया सिंह (आईटी एवं डिज़ाइन हेड), सदफ जमीर (क्रिएटिव डायरेक्टर), अदिति तिवारी (पब्लिक अफेयर्स हेड), और मनाल अली (सोशल मीडिया मैनेजर), इत्यादि ने अपनी भूमिका बखूबी निभायी.
कार्यक्रम की मुख्य अथिति के रूप में दूरदर्शन लखनऊ केंद्र की प्रोग्राम एंकर एवं आकाशवाणी एफ एम 100.7 की आर जे शिवांगी शुक्ला और MGCPS की पूर्व सहायक प्रोफ़ेसर दीक्षा मिश्रा मौजूद रहीं. भारतीय संसद रूपी मंच में हर प्रतिभागी को अधिकतम तीन मिनट का समय दिया गया पत्रकारों के रूप में छात्राओं ने सवाल किए. इसी के साथ दर्शकों को भी सवाल करने का मौका मिला।
Modern Yuva Manch: Students discuss the politics of Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee
छह छात्राओं ने एजेंडा के पक्ष में और उतने ने ही विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किए
प्रतिभागियों को दिलाई शपथ
मंच की सेक्रेटरी जनरल ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जिसमें छह छात्राओं ने एजेंडा के पक्ष में और उतने ने ही विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किए . इसी के साथ 6 पत्रकार भी मौजूद रहे जिन्होंने पक्ष और विपक्ष के प्रतिभागियों से सवाल किए।इस संसद रूपी मॉडर्न युवा मंच के विजेताओं में पक्ष से इशा तिवारी और विपक्ष से भाव्या शर्मा को पुरस्कार दिया गया. पत्रकार के तौर पर माही सोनकर को भी पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज के निदेशक राजीव तुली, सुनील तुली, प्रशासक प्रो. विवेक गुप्ता, रजिस्ट्रार सरिता कार्यक्रम की संयोजक सुनैना गुप्ता, कृतिका और सभी शिक्षक-शिक्षकाएं और कर्मचारी मौजूद रहे। छात्राओं ने जोश भरे अंदाज में अपने विचार रखे और संसद रूपी माहौल देखने को मिला. रेड कार्ड्स देकर ऑडियंस को भी सवाल करने का मौक़ा दिया गया. इसी क्रम में राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina