तलाक का अनोखा मामला: पत्नी को समुद्र के किनारे की जगह हनीमून पर ले गया मंदिरों के शहर तो हुई नाराज मांगा तलाक

262
Unique case of divorce: When wife took him on honeymoon to temple town instead of sea shore, she got angry and asked for divorce.
शादी के बाद पति पत्नी को हनीमून पर ले जाने की बात टालता रहा।

भाेपाल। एमपी की राजधनी भोपाल से तलाक का एक अनोखा मामला सामने आया। दरअसल एक दंपती की आठ माह पहले शादी हुई थी,पत्नी का कहना है कि उसे हनीमून पर गोवा जाना था, लेकिन पति उसे लेकर अयोध्या चला आया, इससे वह नाराज हो गई और पति से तलाक मांग लिया। यह मामला पिपलानी क्षेत्र का है। दोनों की शादी पिछले साल मई में हुई थी। पति बहुराष्ट्रीय कंपनी में आइटी इंजीनियर है और सैलरी भी काफी अच्छी है। शादी के बाद पति पत्नी को हनीमून पर ले जाने की बात टालता रहा।

पत्नी का मन हनीमून पर सिंगापुर या मलेशिया जाने का था, लेकिन पति काम का बहाना बनाकर करीब आठ माह से टालता रहा। इतने दिन में एक बार उज्जैन महाकाल व ओंकारेश्वर मंदिर का दर्शन कराया।इसके बाद फिर से पत्नी ने नए साल पर गोवा जाने की योजना बनाई तो पति बुजुर्ग माता-पिता का हवाला देते हुए टाल गया कि ठंड में उन्हें छोड़कर कैसे जाया जाए और सभी के साथ अयोध्या जाने की योजना बना ली। फिलहाल दोनों की काउंसलिंग चल रही है।

लौटकर पहुंचीं कुटुंब न्यायालय

पत्नी का आरोप है कि इसके बावजूद जब घूमने जाना था तो उसके एक दिन पहले ही पति ने बताया कि वो लोग धार्मिक स्थल अयोध्या और बनारस जा रहे हैं, क्योंकि मां को इन जगहों पर दर्शन करने जाना है। पत्नी अपने ससुराल वालों के साथ ट्रिप पर तो चली गई,लेकिन वहां से वापस आने के बाद दोनों में इसी बात को लेकर खूब झगड़ा हुआ और पत्नी ने कुटुंब न्यायालय में तलाक का आवेदन दे दिया।पत्नी ने बताया कि मेरा भरोसा तोड़ा गया और आरोप लगाया कि पति उससे ज्यादा परिवार वालों को समय देते हैं, जिससे उसे शादी की शुरुआत से ही नजरअंदाज होना महसूस हो रहा है। कभी भी अकेले घूमाने नहीं ले जाते हैं। परिवार वालों के साथ ही ले जाते हैं। फिलहाल पति व पत्नी की काउंसलिंग की जा रही है, जिससे रिश्ते को बचाया जा सके।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here