अयोध्या। पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को धर्मनगरी को 16 हजार करोड़ की सौगात देंगे। अयोध्या में ‘विकास के नए युग’ आरंभ होने जा रहे हैं। इस अवसर पर देश को एक नया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मिलने के साथ ही अन्य योजनओं की सौगात देंगे। भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में एयरपोर्ट, हाईवे, रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन के दोहरीकरण के साथ कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात अयोध्या को देंगे। अयोध्या आने वाले चार प्रमुख पथों का भी लोकार्पण होगा। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों की कुछ परियोजनाएं भी शामिल की गई हैं।
आठ ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री शनिवार की सुबह अयोध्या में छह वंदे भारत व दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें से अयोध्या-आनंद बिहार वंदे भारत व दिल्ली-दरभंगा अमृत भारत ट्रेन को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से व अन्य को वर्चुअल माध्यम से रवाना करेंगे। पीएम अयोध्या धाम स्टेशन पर तैयार नए भवन का लोकार्पण भी करेंगे।
इन परियोजनाओं का लोकार्पण
1-मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट- 1463
2-अयोध्या-जगदीशपुर हाइवे- 2185
3-जौनपुर-बाराबंकी रेलवे लाइन दोहरीकरण- 1919
4-मल्हौर से डालीगंज लाइन दोहरीकरण मय विद्युतीकरण- 200
5-राम पथ- 844.93
6-भक्तपथ- 68.04
7-धर्म पथ – 65.40
8-एनएच-27 बाईपास से रामजन्मभूमि हाईवे- 44.98
9-बड़ी बुआ रेलवे ओवरब्रिज- 74.25
10-अयोध्या रेलवे स्टेशन प्रथम फेज-241
11-राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज- 245.64
(सहित कुल 31 परियोजनाएं शामिल हैं)।
शिलान्यास के लिए प्रस्तावित परियोजनाएं
1-ग्रीन फील्ड टाउनशिप- 2181
2-वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना- 300
3-एडीए/नगर निगम कार्यालय- 119
4-एनएच-27 (8 से 121.6 किमी) सुदृढ़ीकरण व सुधार- 297
5-एनएच-27 बाईपास (121.6 से 144.02 किमी)- 218
6-सरयू के गुप्तारघाट से राजघाट तक नए घाट और सुंदरीकरण- 39.4
7-नया घाट से लक्ष्मण घाट तक पर्यटन सुविधाओं का विकास- 23.29
8-दीपोत्सव के लिए गैलरी- 23.25
9-राम की पैड़ी, राजघाट, राम मंदिर कारीडोर- 22.83
10-चार ऐतिहासिक गेटों का सुंदरीकरण व अन्य कार्य- 15.18
11- सिपेट (केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियंरिंग एवं तकनीकी संस्थान)-39
अन्य जिलों के लिए यह परियोजनाएं
1-सीवरेज ट्रीटमेंट वर्क उन्नाव- 102
2-टेनरी कलस्टर जाजमऊ, कानपुर- 617
3-130 एमएलडी एसटीपी जाजमऊ जोन- 967
4-खुटार-लखीमपुर सेक्शन टू लेन मार्ग एनएच-730 (82-140 किमी) 327
5-रूमा-चकेरी-चांदरी रेलवे लाइन तीन- 182
6-गोसाई का बाजार फोर लेन बाईपास(घाघरा ब्रिज टू वाराणसी)-2406.45
7-त्रिशुंडी की परियोजना-160
इसे भी पढ़ें..