अफसर बनते ही प्रोफेसर को छोड़कर चपरासी से लगा बैठी बेवफा, बेटी से मिलने आए पति से की मारपीट

110
As soon as she became an officer, she left the professor and became unfaithful to the peon, then beat up the husband who came to meet her daughter.
पढ़ाई​—लिखाई जारी रखी,जब वह ब्लॉक स्तर की अधिकारी बन गई तो उसका रवैया बदल गया।

बांदा। यूपी के हमीरपुर से भी एक ​कामयाबी के बाद रिश्तों की डोर तोड़ने की खबर सामने आई, यहां एक प्रोफेसर ने शादी के बाद पत्नी को पढ़ा लिखाकर एक सरकारी अफसर बना दिया। ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद से उसके हाव-भाव बदल गए।

वह प्रोफेसर की जगह अब अपने साथ रह रहे चतुर्थ श्रैणी कर्मचारी की तहफ आकर्षित होने लगी धीरे-धीरे वह उसके प्यार में पागल हो गई और अपने प्रोफेसर पति को छोड़ दिया। यहां तक कि पति और उसके घर वालों को अपने तीन साल के बेटे से भी मिलने नहीं देती।

पति से की मारपीट

सोमवार को बेटे से मिलने आए प्रोफेसर और उनकी मां से महिला ने अपने प्रेमी के साथ​ मिलकर मारपीट की। प्रोफेसर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार करके थाने ले आई । बांदा के रहने वाला 35 वर्षीय युवक लखनऊ के सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उसकी शादी दस साल पहले हुई थी। मौजूदा समय में पत्नी भरुआ सुमेरपुर में रहती है। उन्होंने बताया कि वह शादी के बाद भी पत्नी की पढ़ाई​—लिखाई जारी रखी,जब वह ब्लॉक स्तर की अधिकारी बन गई तो उसका रवैया बदल गया।

डेढ़ वर्ष से बढ़ा विवाद

प्रोफेसर ने बताया कि उसकी पत्नी की सहायता के लिए जो एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मिला था, उसका उसी से चक्कर चल गया, अब वह उसी के साथ रहने लगी, अब वह मुझसे मतलब नहीं रखना चाहती है,यहां तक कि वह बेटे से मुझे और मेरे परिवार को मिलने नहीं देती।डेढ़ वर्षों से विवाद इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here