बरेली। लंबे समय तक सोशल मीडिया पर छाई रही ज्योति मौर्या से सेमीखेड़ा चीनी मिल का संचालन अच्छे से न कर पाने का आरोप लगाकर किसानों ने राज्यमंत्री से शिकायत की थी। इसके बाद उनका तबादला लखनऊ कर दिया गया। दरअसल चीनी मिल के पटला पूजन के बाद से मिल नियमित रूप से नहीं चल पाई कभी कोई फॉल्ट तो कभी कोई समस्या की वजह से पेराई सत्र अच्छे से नहीं चल पा रहा था, इस वजह से गन्ना तौल नहीं हो पा रही थी, इससे किसान परेशान हो गए थे। किसानों ने पिछले दिनों राज्य मंत्री गंगवार शिकायत की थी, जिसके बाद उनके उपर गाज गिरी।
किसानों ने की शिकायत
किसानों की शिकायत के बाद सेमीखेड़ा चीनी मिल की जीएम ज्योति मौर्या का तबादला कर दिया गया है। उन्हें चीनी मिल के लखनऊ मुख्यालय भेजा गया है। सेमीखेड़ा चीनी मिल के जीएम पद पर सदाब असलम को तैनाती दी गई है। अभी तक उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। बता दे कि इस वर्ष पेराई सत्र शुरू होने के बाद से सेमीखेड़ा चीनी मिल चर्चा में बनी हुई है।
19 नवंबर को पटला पूजन होने के बाद भी चीनी मिल में पेराई शुरू नहीं हो सकी। किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी। इसके बाद 28 नवंबर से पेराई शुरू हुई। पूरी क्षमता पर फिर भी मिल नहीं चल सकी। तकनीकी खामी की वजह से आए दिन चीनी मिल में पेराई ठप होती रही। इस वजह से किसान परेशान थे।
इसे भी पढ़ें….