बिजनेस डेस्क। एफएआई 6- 8 दिसम्बर 2023 के दौरान नई दिल्ली के होटल पुलमैन में 59वें सालाना सेमिनार का आयोजन करने जा रहा है, जिसका विषय होगा ‘इनोवेशन इन फर्टीलाइज़र एण्ड एग्रीकल्चर सेक्टर यानि उर्वरक एवं कृषि क्षेत्र में इनोवेशन्स’ एन. सुरेश कृष्णन चेयरमैन, एफएआई, श्री एस. सी. मेहता, को चेयरमैन, एफएआई, श्री अरविंद चौधरी, डायरेक्टर जनरल, एफएआई, तथा एफएआई के डायरेक्टर्स ने प्रेस सम्मेलन को सम्बोधित किया।
सेमिनार का उद्घाटन केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया करेंगे उद्घाटन सत्र के दौरान माननीय अतिथि श्री भगवंत खुबा, रसायन एवं उर्वरक मंत्री और नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा राज्य मंत्री तथा श्री रजत कुमार मिश्रा, सचिव (उर्वरक) विशेष अतिथि होंगे। एफएआई ने कृषि उत्पादकता में सुधार के लिए अनुसंधान एवं विकास में वैज्ञानिकों के योगदान तथा उत्पादन, पर्यावरण प्रदर्शन, सुरक्षा, लघु पोषक तत्वों के विपणन आदि के लिए पुरस्कारों की घोषणा भी की है, जिनका वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा।
गलत अवधारणाओं को दूर करना ज़रूरी
दुनिया भर में कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि उर्वरकों ने अनाज की उत्पादकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उर्वरकों के इस्तेमाल के बारे में गलत अवधारणाओं को दूर करना ज़रूरी है। इस सत्र के दौरान उद्योग जगत के विशेषज्ञों के साथ इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया जाएगा, इस सत्र के द्वारा किसानों, मीडिया एवं आम जनता में उर्वरकों के बारे में मौजूद गलत अवधारणाओं को दूर किया जाएगा सत्र की अध्यक्षता नीति आयोग के सदस्य प्रोफेसर रमेश चंद करेंगे उर्वरक विभाग एवं कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी सत्र में मौजूद रहेंगे सेमिनार के दौरान नीतियों पर चर्चा, कृषि में विकास, विपणन एवं उत्पादन तकनीकों पर विचार-विमर्श के लिए अन्य सत्रों का आयोजन भी किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें….