औरैया। यूपी के औरैया जिले में रविवार सुबह शादी में शामिल होेने जा रहे परिवार की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई, हादसे में पिता पुत्री समेत तीन की मौत हो गई, और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गई। इससे परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
शादी में शामिल होने के लिए परिवार रविवार सुबह साढ़े 11 बजे निकले परिवार के तीन सदस्यों की मौत ने सभी को दुखी कर दिया। हादसे की जानकारी लगते ही परिवार में मातम छा गया। सब भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को देखकर होश उड़ गए। कार की टक्कर से नगला पहाड़ी निवासी रमन, उसकी बेटी गुनगुन व भतीजी आराध्या की जान चली गई।रमन की पत्नी कल्पना हादसे के बाद बेसुध हो गईं। रमन का तीन साल का बेटा यश, जिसे यह मालूम ही नहीं था कि हुआ क्या है। वह भी रोता नजर आया। रोते हुए कल्पना ने मोबाइल फोन से परिजनों को बताया। रमन की बड़ी बेटी भूमिका बदहवास घटना स्थल पर पहुंची।
खून से लाल हो गई सड़क
हादसे में छोटी बहन और पिता को लहूलुहान देख लोगों ने उसे पकड़ लिया, ढांढस बधाया। इस सब के बीच अल्का सड़क पर खून से लथपथ लेटी हुई थी। बेटी आराध्या की मौत और बेटे सूरज की हालत खराब थी। फतेहाबाद में सोमवार को होने वाली शादी के लिए पिछले कई दिनों से परिवार में तैयारी चल रही थी। सैफई में इलाज के लिए कुछ परिजन भी रवाना हो गए। तीन मौतों के अलावा अन्य सात घायलों में घटना की जानकारी जिस किसी के परिजन को हुई। सब दौड़ते भागते घटनास्थल पर पहुंचे। अपनों के चेहरे देखने के लिए आंखे भीड़ में तलाश करतीं नजर आईं।
पिता-पुत्री व बालिका की मौत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के पुल पर बस का इंतजार कर रहे एक परिवार के छह सदस्यों को कार ने टक्कर मार दी। भागने की कोशिश में कार चालक ने कुछ दूरी पर चार और लोगों को चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया। इलाज के दौरान पिता-पुत्री समेत एक बालिका की मौत हो गई।हादसे में सात गंभीर घायलों का इलाज चल रहा है। एरवाकटरा क्षेत्र के गांव नगला पहाड़ी निवासी पुष्पेंद्र सिंह आगरा के पास फतेहाबाद में शिक्षक पद पर तैनात हैं। सोमवार को उनकी बेटी दिव्या की शादी होनी है। पुष्पेंद्र के छोटे भाई रमन सिंह (40) परिवार समेत फतेहाबाद जाने के लिए उमरैन कस्बा के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के पुल पर बस से जाने के लिए पहुंचे थे।
यह हुए हादसे का शिकार
रमन के साथ पत्नी कल्पना (38), बेटी गुनगुन (10), पारिवारिक भाभी अलका सिंह (28) पत्नी स्व. सोनू सिंह, बेटी आराध्या (8) व छह साल का बेटा सूरज थे। बस के इंतजार में खड़े थे। तभी लखनऊ की ओर से आई तेज रफ्तार कार उन्हें टक्कर मारते हुए तेजी से निकल गई। कुछ दूरी पर खड़े रमपुरा गांव निवासी प्रियल (12) पुत्र महेंद्र सिंह, आरती पत्नी अजीत, राजेश उर्फ डबलू, रवि पुत्र राजेश को भी कार ने चपेट में लिया।
इसे भी पढ़ें….