चित्रकूट। चित्रकूट में एक रोडवेज बस ने बोलेरो को सामने से टक्कर मार दी, इस हादसे में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंचे डीएम और एसपी ने घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने वाहन में फंसे लोगों को बोलेरो से निकालकर इलाज के लिए भिजवाया,वहीं तीन गंभीर घायलों को इलाज के लिए प्रयाराज रेफर किया। यह बस चित्रकूट से प्रयागराज लेकर जा रही थी।
बोलेरो अचानक गलत साइड आ गई
बोलरो प्रयागराज से चित्रकूट की ओर लौट रही थी। घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है कि बोलेरो अचानक गलत साइड आ गई, जिससे भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बोलेरो पूरी तरह से कबाड़ में बदल गई।यह हादसा दोपहर 12 बजे हुआ। मरने वाले सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले है, उनकी शिनाख अभी तक नहीं हुई।
इसे भी पढ़ें…