बिहार में छठपूजा कर लौट रहे परिवार पर बरसाईं गोलियां, दो की मौत, चार घायल

253
Bullets rained on a family returning from Chhath Puja in Bihar, two killed, four injured
आरोपी आशीष चौधरी का परिवार की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था

पटना। बिहार में सुशासन बाबू के शासन में लगातार जंगलराज बढ़ता जा रहा है, जहां एक तरफ लोग छठपूजा में जुटे हैं। वहीं लखीसराय और वैशाली में सोमवार को भारी बवाल हो गया। लखीसराय में छठ पूजा कर घाट से लौट रहे एक ही परिवार के छह सदस्यों पर आपसी रंजिश में फायरिंग कर दी गई। गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोगों को हालत गंभीर है। घायलों को लखीसराय से पटना पीएमसीएच में इलाज कराने के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की सूचना है।

प्रेम प्रंसग में हत्या

गोलीबारी में शशि झा के बड़े बेटे रघुनंंदन झा और राजेंद्र झा की मौत हो गई। वहीं शशि भूषण झा की पत्नी दुर्गा कुमारी,कुंदन झा की पत्नी प्रीति, लवली झा समेत पांच लोग घायल हो गए।तीन लोगों की हालत गंभीर देख इलाज के लि पटना रेफर कर दिया। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह गोलीबारी प्रेम प्रसंग में की गई है। आरोपी आशीष चौधरी का परिवार की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसी विवाद को लेकर पिछले दिनों भी विवाद हुआ था। इसी आक्रोश में उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया, पुलिस आरोपी को तलाशने में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here