मेडिकल कॉलेज से गायब प्रसूता का नग्नअवस्था में नाली में मिला शव, दुष्कर्म की आशंका

बांदा। यूपी के बांदा जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे पढ़ने के बाद आपका भी सरकारी सिस्टम से विश्वास उठ जाएगा। यहां मेडिकल कॉलेज में बच्ची के जन्म देने के बाद एक महिला रहस्यम ढंग से गायब हो गई थी, जिसे स्टॉप ने खुद से जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा था, ​लेकिन उसी

महिला की दरिंदों ने दुष्कर्म के बाद हत्या करके नग्न अवस्था में शव को लाकर नाली में फेंक दिया। महिला इस दशा में शव मिलने के बाद से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बांदा के अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 40 वर्षीय महिला को उसके पति ने रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में तीन नवंबर को प्रसव के लिए भर्ती कराया था। प्रसूता ने उसी दिन एक बेटी को जन्म दिया था। उसके बाद उसे स्त्री एवं प्रसूती रोग वार्ड के बेड नंबर तीन में भर्ती कराया गया था। आठ नवंबर उसे डिस्चार्ज करना था। इसी बीच उसको बीपी व अन्य शिकायत होने पर मेडिकल कॉलेज स्टाफ ने इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया था। जहां से बुधवार सुबह 5:42 बजे से वह लापता हो गई थी। तब से परिजन, मेडिकल कॉलेज स्टॉफ व पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

नाली में मिला महिला शव

इसी बीच गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एसएनसीयू वार्ड के पीछे झाड़ियों के पास नाली में औंधे मुंह महिला का शव देखा गया। उसके दाहिने कंधे में घाव था और पास में ही महिला के कुछ कपड़े भी पड़े थे। वार्ड बॉय ने सुपरवाइजर हर्षित को सूचना दी। महिला का शव मिलने की सूचना पर अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सदर अंबुजा त्रिवेदी, कोतवाल अनूप दुबे, मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी कुलदीप तिवारी, एसएसआई कृष्णदेव त्रिपाठी समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। उन्होंने घटनास्थल की जांच की। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने सुबूत जुटाए।

लापरवाही का आरोप

महिला का शव मिलने के बाद उसके परिजनों का बुरा हाल हो गया। परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के स्टॉप पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि कई बार कहने के बाद भी स्टॉप ने खोजने में कोई मदद नहीं कि बोले, खुद ही खोज लो। अगर समय से ​मेडिकल स्टॉप साथ दिया होता तो महिला को अनहोनी से बचाया जा सकता है। वहीं सूचना पर मेडिकल चौकी के स्टॉप ने खोजने का प्रयास किया था, लेकिन सफलता नहीं मिलेगी हालांकि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत और दुष्कर्म का सही पता चल पाएगा।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina