खाकी ने फिर किया शर्मसार: बरेली में जुआरी समझकर ग्रामीण को पुलिस ने पीटा, इलाज के दौरान मौत

385
Khaki again put you to shame: In Bareilly, police beat a villager thinking he was a gambler, he died during treatment.
परिजन उसे इलाज के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल में ले गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

बरेली। यूपी पुलिस अपने कारनामों से लगातार सरकार को शर्मसार करती रहती है। कभी हवालात में तो कभी होटल में गुनाह के संदेह में पीट- पीटकर बेकसूरों की जान ले लेती हैं। गोरखपुर के बाद बरेली में एक एक ऐसी ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां बुधवार देर रात गश्त के दौरान पुलिस ने जुआ खेल रहे जुआरियों को रेड मारकर पकड़ा। आरोप है कि पुलिस ने जुआरियों को पैसे लेकर छोड़ दिया और खेत से लौट रहे किसान को जुआरी समझकर बेरहमी से पीट दिया, जिससे वह कोमा में चला गया। परिजन उसे इलाज के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल में ले गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस बोली झूठा आरोप

वहीं इस मामले में पुलिस ने घटना से पल्ला झाड़ते हुए सारे आरोपों को नकार दिया। प्रभारी चौकी इंचार्ज सरकार नगर एसआई टिंकू कुमार ने बताया कि पुलिस वारंटियों की तलाश में गांव में गश्त करने गई थी। पुलिस के छापा से पहले जुआरी भाग गए थे। किसी जुआरी से पैसे लेने और ग्रामीण को जुआरी समझकर पीटने का आरोप बेबुनियाद है। वहीं ग्रामीण की मौत् के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपी पुलिस ​कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here