लखनऊ: प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने यूं लहराया परचम, हुए सम्मानित

244
माध्यमिक शिक्षा विभाग लखनऊ मण्डल के तत्वावधान में राजधानी स्थित गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज में आयोजित चार दिवसीय 67 वीं प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2023 का शनिवार को समापन हो गया।

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग लखनऊ मण्डल के तत्वावधान में राजधानी स्थित गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज में आयोजित चार दिवसीय 67 वीं प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता—2023 का शनिवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आए हुए विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता के मीडिया प्रबंधक डॉ. दिनेश कुमार मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का समापन हर्षोल्लास, नई प्रेरणा और ऊर्जा के साथ हुआ। समापन अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप से गुलाब चन्द्र,

कांस्य पदक विजेता एशियाई खेल तथा अर्जुन पुरस्कार एवार्डी और पद्मश्री सुधा सिंह स्वर्ण पदक विजेता एशियाई खेल तथा अर्जुन पुरस्कार एवार्डी की गौरवमयी उपस्थिति रही। वहीं प्रतियोगिता के अन्तिम दिन के प्रथम सत्र में सब जूनियर वर्ग (14 वर्ष), जूनियर वर्ग (17 वर्ष), सीनियर वर्ग (19 वर्ष ) बालक एवं बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिनमें डिस्कस थ्रो, 200 मीटर दौड़, 80 मीटर हर्डिल्स, 6 किलोमीटर क्रास कंट्री दौड़, जैवलिन थ्रो,110 मीटर हर्डिल्स, पोल पाल्ट, ऊंचाई कूद,400 मीटर दौड़,100 मीटर हर्डिल्स तथा द्वितीय सत्र में 200 मीटर दौड़, 80 मीटर फाइनल, त्रिकूद आदि प्रतियोगिताएं फाइनल रूप में सम्पन्न हुई।

प्रतिभागी यूं हुए सम्मानित

प्रतियोगिता के समापन पर अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उनकी हौसला—अफजाई की। मुख्य संयोजक डॉ. प्रदीप कुमार संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल तथा संयोजक राकेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ के प्रबंधन तथा डॉ. महेन्द्र देव, शिक्षा निदेशक (बेसिक तथा माध्यमिक) के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण कार्यक्रम तथा सभी प्रतियोगिताएं शानदार तरीके से सम्पन्न हुईं जिसकी सभी ने सराहना की। समारोह में शिक्षा निदेशक (बेसिक तथा माध्यमिक) डॉ महेन्द्र देव, अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक,

संयुक्त शिक्षा निदेशक कैम्प कार्यालय भगवती सिंह, षष्ठ मण्डल, लखनऊ डॉ. प्रदीप कुमार, उप- शिक्षा निदेशक रेखा दिवाकर, जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय), रावेन्द्र सिंह बघेल, जिला विद्यालय निरीक्षक खीरी लखीमपुर महेन्द्र प्रताप सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक, जयशंकर श्रीवास्तव, सह आंग्ल भारतीय निरीक्षक मनीषा द्विवेदी, मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी, डा. दिनेश कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर समापन समारोह में जनपद के अनेक प्रधानाचार्य,शिक्षक,विद्यार्थी तथा खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के परिणाम

ओवरऑल चैम्पियनशिप: प्रथम- वाराणसी मण्डल,द्वितीय- स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ,सब जूनियर बालक वर्ग (14 वर्ष) व्यक्तिगत चैंपियन- समीर खान (स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ),ग्रुप चैंपियन-  1- आगरा मण्डल- प्रथम स्थान, 2- स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ- द्वितीय स्थान, सब जूनियर बालिका वर्ग (14 वर्ष) व्यक्तिगत चैंपियन- मोनिका (मेरठ मण्डल), ग्रुप चैंपियन- 1- लखनऊ मण्डल- प्रथम स्थान 2- मेरठ मण्डल – द्वितीय स्थान।

जूनियर वर्ग में ज्ञान सिंह यादव ने लहराया परचम

जूनियर बालक वर्ग (17 वर्ष) व्यक्तिगत चैंपियन- ज्ञान सिंह यादव (स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ)
ग्रुप चैंपियन-  1- स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ – प्रथम स्थान  2- वाराणसी मण्डल- द्वितीय स्थान
जूनियर बालिका वर्ग (17 वर्ष) व्यक्तिगत चैंपियन- पायल शर्मा (अलीगढ़ मण्डल) रानी यादव (आजमगढ़ मण्डल) तनु चौधरी (मुरादाबाद मण्डल) ग्रुप चैंपियन- 1 लखनऊ मण्डल – प्रथम स्थान 2- सहारनपुर मण्डल- द्वितीय स्थान U-19 बालक वर्ग (19 वर्ष) व्यक्तिगत चैंपियन- शाहरुख खान (स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ) ग्रुप चैंपियन-  1- स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ – प्रथम स्थान  2- वाराणसी मण्डल- द्वितीय स्थान  U-19 बालिका वर्ग  व्यक्तिगत चैंपियन- मनोरमा (आगरा मण्डल) ग्रुप चैंपियन- 1- वाराणसी – प्रथम स्थान  2- मुरादाबाद मण्डल- द्वितीय स्थान।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here