रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले एक बार फिर नक्सलियों ने खूनी खेल खेला है। इस बार चुनाव से ठीक तीन दिन पहले बीजेपी नेता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। बीजेपी की नारायणपुर इकाई के उपाध्यक्ष दुबे पर बाजार में 3-4 नक्सलियों ने हमला बोला और कुल्हाड़ी से हत्या कर दी, पिछले साल भी एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रतन दुबे की हत्या नारायणपुर के कैलाशबाजार इलाके में हुई है। सरेराह हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के माओवादी गतिविधियों पर लगाम के दावों पर भी सवाल उठा रही है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच की बात कही है।
चुनाव प्रचार के दौरान हत्या
दरअसल बीजेपी नेता रतन दुबे कौशलनार इलाके में चुनाव प्रचार के लिए निकले हुए थे, इसी दौरान नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि दुबे पर हमला तीन-चार की संख्या में आए नक्सलियों ने उस वक्त किया जब वह चुनाव प्रचार कर रहे थे, इससे पहले भी प्रदेश के कई हिस्सों में चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं पर हमला किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस ने बताया कि हत्या की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें…