आगरा। सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राज्यसभा में दिए गए बयान करणी सेना में उठा विरोध का स्वर शांत होने का नाम नहीं ले रहा हैं। शनिवार को आगरा के एत्मादपुर में राणा सांगा जयंती पर रक्त स्वाभिमान रैली में क्षत्रियों हुजूम उमड़ पड़ा। हाथों में तलवार और बंदूकों के साथ बड़ी संख्या में रैली में भाग लेने नौजवान पहुंचे । पुलिस ने हाईवे की दुकानों को बंद कराने के साथ ही बुलडोजर पुलिस ने जब्त कर लिया। आयोजन स्थल पर भीड़ ज्यादा होने से अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं। भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस के पसीने छूट रहे है।
राणा सांगा पर सपा सांसद के विवादित बयान को लेकर क्षत्रियों में काफी आक्रोश दिख रहा है।एत्मादपुर के गढ़ी रामी में 20 बीघा में बने सभी स्थल पर आगरा के साथ ही एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, मथुरा, कासगंज, अलीगढ़ सहित तमाम जिलों से लोग पहुंचे हैं। पुलिस के निर्देशों के बाद हाईवे की दुकानों को बंद रखा गया है। कोई बुलडोजर लेकर न आए इसके लिए सभी जेसीबी मशीनों को पहले ही जब्त कर लिया गया है। पुलिस और सुरक्षा बल के जवान वर्दी के साथ ही सादे कपड़े में निगरानी कर रही है।
सपा सांसद के आवास पर पुलिस का घेरा
राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर कड़ा सुरक्षा पहरा लगाया गया है। गढ़ी रामी से ही पहले क्षत्रिय करणी सेना ने कूच कर सांसद के आवास पर हमला किया था। अब इस तरह की कोई अप्रिय घटना न हो, इसे लेकर पुलिस भी अलर्ट है। सपा सांसद के आवास की पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता की जा रही है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने एमजी रोड पर फ्लैग मार्च किया। बता दें, एमजी रोड पर ही सपा सांसद रामजीलाल सुमन का आवास है।
इसे भी पढ़ें…