Maha Kumbh: महाशिवरात्रि के स्नान के लिए संगम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Mahakumbh: Crowd of devotees gathered at Sangam for Mahashivratri bath

मुख्यमंत्री तड़के चार बजे से ही व्यवस्थाओं को देखने के लिए कंट्रोल रूम पहुंच गए।

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में चल रहे आस्था के सबसे बड़े महापर्व Maha Kumbh में बुधवार को आज अंतिम अमृत स्नान सुबह तीन बजे से चल रहा है।प्रशासन की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार सुबह 6:00 बजे तक ही 40 लाख से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। अब तक 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।शिवरात्रि के पावन स्नान करने के लिए देश के कोने—कोने से श्रद्धालुओं का ज्वार कुंभ की तरफ फूट पड़ा है। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए प्रशासन की ओर से हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गृहजनपद गोरखपुर से मेले की निगरानी में जुटे हुए है। मुख्यमंत्री तड़के चार बजे से ही व्यवस्थाओं को देखने के लिए कंट्रोल रूम पहुंच गए।

श्रद्धालुओं की संख्या 65 करोड़ के पार

महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रही। भक्तों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई।बसों एवं ट्रेनों की भरपूर्ण व्यवस्था की गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने महापर्व पर सभी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। मुख्यमंत्री योगी गोरखनाथ मंदिर स्थित नियंत्रण कक्ष से महाकुंभ की व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी कर रहे हैं।

महाकुंभ का औपचारिक समापन

आखिरी अमृत स्नान के साथ ही पैंतालीस दिनों तक चलने वाले Maha Kumbh मेले के समापन की औपचारिक घोषणा गुरुवार को होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथाें अफसरों, कर्मचारियों और संस्थाओं को सम्मानित करने की भी तैयारी है। समारोह में मेले के दौरान बनने वाले चार विश्व कीर्तिमान के सर्टिफिकेट मिलने की भी उम्मीद है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि प्रमाणपत्र देंगे। महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ हुई थी। बुधवार को महाशिवरात्रि को अंतिम स्नान पर्व है। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद बताते हैं, 27 फरवरी को मेले के समापन की औपचारिक घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आने की उम्मीद है, हालांकि मंगलवार देर शाम तक सीएम के आगमन का कार्यक्रम नहीं आया था।

इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा