बरेली। यूपी के बरेली जिले में एक सप्ताह पहले सोते समय अधेड़ पर हुई हत्या की कोशिश का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस के अनुसार अधेड़ की हत्या की सुपारी उसके बेटे ने ही अपने चचेरे भाईयों को तीस हजार रुपये में दी थी। दरअसल अधेड़ का प्रेम—प्रसंग पड़ोस की एक महिला से थे, वह अपनी सारी कमाई अपनी प्रेमिका और बेटे पर खर्च करते थे। इस वजह से बेटे को डर था, कि कही उसके पिता सारी संपत्ति अपने अवैध बेटे और प्रेमिका के नाम नहीं कर दें, इसलिए उसने उनकी हत्या की साजिश रच डाली। लेकिन मारते समय भतीजों के हाथ कांप, गए वह हत्या करने में नाकाम रह गए, अलबत्ता भागते समय एक भाई की चप्पल वहीं छूट गई, जिसके जरिए पुलिस उन तक पहुंच गई।
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
बेटे ने चचेरे भाईयों को बचाने के लिए पिता की प्रेमिका के पति के खिलाफ पिता पर हमले की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस जब मौके पर मुआयना करने पहुंची तो वहां पर एक लाल रंग की चप्पल पड़ी दिखाई दी। पूछताछ में पड़ोसियों ने चप्पल मालिक के बारे में बताया तो पुलिस ने एक भतीजे से पूछताछ शुरू की तो पहले वह अकड़ा,लेकिन थोड़े ही देर में पुलिस के सवालों को झेल नहीं पाया और उसने भाई के साथ मिलकर ताउ पर हमला करने की बात स्वीकार कर ली।
संपत्ति खोने का था लालच
आरोपियों ने बताया कि तहेरे भाई ने उन्हें ताऊ लीलाधर की हत्या के लिए 30 हजार रुपये का लालच दिया था। उसे डर था कि पिता अपनी प्रेमिका या उसके बेटे के नाम जायदाद न लिख दें। सीबीगंज के गांव पस्तौर निवासी लीलाधर (58) पर 17 फरवरी की रात जानलेवा हमला हुआ था। वह घर के पास बने दूसरे मकान में सो रहे थे, रात साढ़े बारह बजे दो हमलावरों ने पहले तमंचे से गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की। फिर छीनाझपटी में तमंचे से कारतूस निकलकर नीचे गिर गया।लीलाधर पर चाकू से कई वार किए गए। शोर मचाने पर पड़ोस में रह रही प्रेमिका का पति जाग गया तो दोनों आरोपी फरार हो गए थे। लीलाधर के मौसेरे भाई नत्थूलाल ने दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसे भी पढ़ें….