उ. प्र. जनता दल एस के अध्यक्ष ओंकार सिंह जनपद बहराइच दौरा, के०एस० वेलनेस एण्ड योगा सेन्टर का किया उद्घाटन

KS वेलनेस एंड योगा सेन्टर का उद्घाटन करते हुए ओंकार सिंह

08 फरवरी 2025, बहराइच। उ०प्र० जनता दल सेकुलर के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह के जनपद भ्रमण के दौरान एल०आर०पी० निरीक्षण भवन में आयोजित जिलाध्यक्ष राम बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बैठक में उपचुनाव मिल्कीपुर सहित दिल्ली प्रदेश में एन०डी०ए० एलाइन्स भाजपा के प्रत्याशियों की ऐतिहासिक विजय पर हर्ष व्यक्त कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए शुभकामनाएं दी गयी। इस दौरान संगठनात्मक विस्तार के क्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने श्री शादात अहमद को जे०डी०एस० का प्रदेश सचिव प्रभारी जनपद श्रावस्ती तथा योगेन्द्र श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष युवा जनता दल सेकुलर बहराइच मनोनीत कर प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें संगठन को गति एवं मजबूती देने की उपेक्षा की। तत्पश्चात् के०एस० वेलनेस एण्ड योगा सेन्टर दूबेपुरवा निकट कार्तिकेय लॉन, बहराइच का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह ने कहा “कि योग से स्वस्थ समाज तथा नागरिक निरोग रहता है, उन्होनें स्वामी विवेकानन्द को आजीवन युवा रहने का रहस्य योग ही बताया। साथ ही उन्होनें बताया कि योग से ही भारतदेश आज विश्वगुरू कहलाता है।” इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश महामंत्री शिव कुमार सिंह एडवोकेट उच्च न्यायालय, अशोक कुमार पाठक प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट उच्च न्यायालय एवं हेमराज सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष ने भी अपने-अपने वक्तव्य के दौरान कहा कि वर्तमान समय में देश समाज में योग निहायत जरूरी हो गया है। इसको बढ़ावा देने के लिए हम सबकी अहम जिम्मेदारी होनी चाहिए। उक्त अवसर पर योग प्रशिक्षक किरन श्रीवास्तव, कार्यक्रम की आयोजिकता वैशाली श्रीवास्तव, सद्दाम अहमद, इमतियाज अली, मो० इशारत खान एडवोकेट, अनुज कुमार मिश्रा सहित तमाम लोगो ने नवनिर्मित योग सेन्टर के उद्घाटन के अवसर पर शामिल होकर हार्दिक शुभकामनाएं दी। अंत में बैठक के दौरान जनपद में बन्द बहराइच-बनारस इन्टरसिटी एक्सप्रेस को पुनः संचालित करने, बहराइच से जरवल रोड रेलमार्ग विस्तार कर को गति देने, लवकुश की जन्मभूमि, सीता मां की पावन त्याग स्थली एवं बाल्मिकि ऋषि के आश्रम सीताद्वार को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन केन्द्र घोषित कराने आदि को शासन स्तर से शीघ्र ही क्रियान्वित कराने हेतु घोषणा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा