सोनभद्र में बेकाबू ​ट्रेलर ने डिवाइडर तोड़ते हुए कार को रौंदा, बच्चे समेत छह की मौत

Six dead Sonbhadra

हाथीनाला की तरफ से तेज गति में आ रही क्रेटा भी ट्रेलर में टकरा गई।

सोनभद्र । यूपी सोनभद्र जिले में रविवार देर रात सड़क हादसे में बच्चे छह लोगों की मौत हो गई। दरअसल एक बेकाबू ट्रेलर ने​ डिवाइडर तोड़कर कार रौंद दिया। यह हादसा वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली गांव के पास रविवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ।

इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को चोपन सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।हाथीनाला की तरफ से तेज गति में आ रही क्रेटा भी ट्रेलर में टकरा गई। हादसे में क्रेटा सवार एक महिला और एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा ट्रक चालक और ट्रेलर के चालक की भी मौके पर मौत हो गई। चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।

वाहन में फंस गए सवार

घटना की सूचना पर पहुंची हाथीनाला और चोपन थाने की पुलिस ने तत्काल बचाव कार्य शुरू करते हुए वाहन में फंसे शव और घायलों को बाहर निकाला। चारों घायलों को चोपन सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। क्रेटा सवार छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर डीएम बद्रीनाथ सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, एडीएम सहदेव मिश्र सहित अन्य अफसर भी जिला अस्पताल पहुंचे। देर रात तक मृतकों व घायलों की पहचान का प्रयास जारी था। मृतकों में चालक सनाउल्लाह (40) की शिनाख्त हुई है। वह छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज का रहने वाला है। दूसरे मृतक रवि मिश्रा छत्तीसगढ़ पुलिस में थे।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक