राष्ट्रीय पर्व: राष्ट्रपति मुर्मू ने फहराया तिरंगा, कर्तव्य पथ पर दिखेगी देश की भव्यता

President Draupadi Murmu

76वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश 76वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। गयातंत्र दिवस समारोह में इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रोबोवो सुबियांतो मुख्य अतिथि हैं। कर्तव्य पथ जश्न मनाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने दर्शक दीर्घा में बैठे गणमान्य लोगों से मुलाकात की। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी कर्तव्य पथ जश्न में शामिल होने पहुंचे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन से गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए कर्तव्य पथ के लिए रवाना हो गई हैं। उनके साथ गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि और इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्राबावो सुबियांतो भी गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। गणतंत्र दिवस समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचे और वहां वीर बलिदानियों को नमन किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold