सैफ अली खान पर हमला करने वाला निकला बांग्लादेशी, ड्राइविंग लाइसेंस से खुलासा

Saif Ali Khan

लाइसेंस पर शरीफुल इस्लाम का नाम बांग्ला और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखा हुआ है।

मनोरंजन डेस्क। बालीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला शरीफुल इस्लाम शहजाद बांग्लादेश का नागरिक निकला। शहजाद अभी पुलिस की गिरफ्त में है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस बीच उसका ड्राइविंग लाइसेंस पुलिस के हाथ लगा है, जिससे ये पता चला है कि वो बांग्लादेश का रहने वाला है।

पुलिस को पहले ही इस बात का शक था कि वो बांग्लादेश का हो सकता है, लेकिन अब उसके ड्राइविंस लाइसेंस ने इस बात को सच साबित कर दिया है। 21 नवंबर 2019 को बरीसाल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी, बांग्लादेश ने शरीफुल इस्लाम को ये ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया था, जो 21 फरवरी 2020 तक वैध था, ये दोपहिया वाहन का लर्निंग लाइसेंस था, लाइसेंस नंबर 144 है, शरीफुल इस्लाम के पिता का नाम मोहम्मद रूल हमीद है।दोपहिया वाहन के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शरीफुल ने बरीसाल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में लिखित, मौखिक और प्रैक्टिकल तीनों परीक्षाएं दी थी। इन परीक्षाओं को पास करने के बाद उसे स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया गया था, इस लाइसेंस पर शरीफुल इस्लाम का नाम बांग्ला और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखा हुआ है।

पुलिस ने बनाई  स्पेशल टीम

इस मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई है, ये टीम जांच करेगी कि शरीफुल इस्लाम भारत, खासतौर पर महाराष्ट्र और मुंबई में कैसे और किसके जरिए से रुका और यहां काम किया. साथ ही इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि उसने अपने दस्तावेज तैयार करवाने में किन-किन लोगों की मदद ली।

आरोपी ने सैफ पर चाकू से 6 वार किए थे. उसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में एडमिट किया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई. वहीं अस्पताल में पांच दिन भर्ती रहने के बाद 21 जनवरी को सैफ को डिस्चार्ज किया गया, हमलावर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की 20 टीमें और क्राइम ब्रांच की 15 टीमें बनाई गई थीं, आरोपी के गिरफ्त में आने के बाद अब पुलिस जांच के जरिए मामले के तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold