टेस्ट में तिहरा शतक के बाद करुण नायर ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकाॅर्ड, ठोक डाला 542 रन

After triple century in test, Karun Nair made another world record, scored 542 runs

करुण नायर ने लिस्ट-ए क्रिकेट में वह कर दिखाया, जिसे अभी तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है।

स्पोर्ट्स डेस्क। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए तिहरा शतक जमाने वाले स्टार बल्लेबाज करुण नायर ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में एक या दो नहीं, बल्कि चार शतक जड़ दिए हैं। इन चार सेंचुरी के साथ ही करुण लिस्ट-ए क्रिकेट में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने साल 2010 में बनाए गए जेम्स फ्रैंकलिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। करुण ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 101 गेंदों पर 112 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान करुण ने 11 चौके और दो छक्के जमाए, जिसके दम पर विदर्भ ने 308 रन के लक्ष्य को सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

करुण ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

करुण नायर ने लिस्ट-ए क्रिकेट में वह कर दिखाया, जिसे अभी तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है। करुण लिस्ट-ए क्रिकेट में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। करुण ने पांच मैचों में चार शतक जमाए। खास बात यह है कि करुण पांचवें मैच में जाकर आउट हुए हैं। विजय हजारे टूर्नामेंट की शुरुआत करुण ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ 112 रन की धांसू पारी खेलकर की थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने नाबाद 44 रन ठोके थे। चंडीगढ़ के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज ने 163 रन की एक और शतकीय पारी खेली, जबकि तमिलनाडु के खिलाफ भी उन्होंने 111 रन की नाबाद इनिंग खेली। उत्तर प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 112 रन की पारी खेलने के साथ ही लिस्ट-ए क्रिकेट में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

जीत दर जीत मिल रही

विदर्भ की टीम विजय हजारे टूर्नामेंट में जीत के विजयरथ पर सवार है। टीम ने अब तक खेले पांच के पांच मैचों में जीत का स्वाद चखा है। उत्तर प्रदेश के खिलाफ टीम ने 8 विकेट से मैदान मारा। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 307 रन लगाए। समीर रिजवी ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। हालांकि, इस लक्ष्य को विदर्भ ने 47.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina