तेलंगाना पुलिस ने शीर्ष कमांडर समेत सात माओवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया

50
Telangana Police kills seven Maoists including top commander in encounter
इस मुठभेड़ को लेकर अभी तक पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

हैदराबाद। माओवादियों और नक्सलियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार सुबह तेलंगाना पुलिस ने मुठभेड़ में सात माओवादियों को एक मुठभेड़ में मार गिराया। यह मुठभेड़ मुलुगु जिले के एतुरागारम के जंगलों में हुई। मुलुगु के एसपी डॉ. सबारिश ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि तेलंगाना पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ मुलुगु जिले के एतुरंगारम मंडल के चलपाका इलाके के जंगलों में रविवार सुबह हुई। इस मुठभेड़ में येलांदु-नरसमपेट इलाके की कमेटी के कमांडर बदरु उर्फ पापन्ना के मारे जाने की खबर है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस मुठभेड़ को लेकर अभी तक पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ेंं….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here