बरेली: यूपी के बरेली जिले में रविवार को एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां एक झाड़ फूंक करने वाले तांत्रिक के बीमार होने से उसकी शिष्याओं और मकान मालिक में तांत्रिक के रुपयों और सोने के लिए लड़ाई शुरू हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन रुपये को कब्जे में लिया तो पुलिस वालों की भी आंखे खुल गई। क्योंकि पैसे बोरी में भरकर रखे थे। पैसों की गिनती में मिली रकम साढ़े अठारह लाख रुपये मिले।
तीन माह में साढ़े अठारह लाख कमाए
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संभल निवासी मियां सैयद अतहर अली गुरसौली गांव में रईस के मकान में किराए पर रहता है। वह तांत्रिक लोगों की जड़ी बूटियों और ताबीजों से इलाज करने का काम रह रहे थे। शनिवार को उनकी तबियत बिगड़ी तो उनके साथ सेवादार के रूप में रह रहीं रामपुर के मिलक इलाके के गांव मुन्नुनगर की दो महिलाओं गुलसफा उर्फ महजबी और कामिल जहां और मकान मालिक रईस के बीच उनके सामान हथियाने को लेकर झगड़ा हो गया। हंगामा होने पर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस नोटों से भरा बोरा सहित झगड़ा करने वाली दोनों महिलाओं और मकान मालिक को थाने उठा लाई।
तांत्रिक आधी रात को थाने पहुंच गए, लेकिन पुलिस ने फिलहाल उन्हें पैसे नहीं दिए। तीनों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। उसके बाद नोटों की गिनती की गई, लेकिन नोटों की गिनती न तो मियां के सामने की गई, और न ही किसी मजिस्ट्रेट के सामने की गई। फिलहाल पुलिस ने 18 लाख 52 हजार बताया है। पुलिस ने कैश मिलने की सूचना आयकर विभाग को भेजी है। अब इनकम टैक्स की कार्रवाई के बाद मियां को उनकी रकम मिलेगी। उनको इस रकम का ब्यौरा इनकम टैक्स विभाग को देना होगा।
इसे भी पढ़ें…
- बरेली में दबंग पिता-पुत्र से परेशान होकर स्वास्थ्य कर्मी ने दी थी जान, वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
- लखनऊ की पहली धर्मध्वजा तले बड़ी भुइयन माता मंदिर में सुमेरू रूद्रमहायज्ञ का शुभारंभ 10 नवंबर से, साधु-संतों का लगेगा जमावड़ा
- चिनहट पुलिस की हिरासत में व्यापारी की मौत: मां बोली- थाने में रची गई हत्या की साजिश