गाजियाबाद। अवैध संबंध में बाध बन रहे बच्चे को महिला के प्रेमी ने रास्ते से हटाने के लिए घर से ले जाकर कोल्डड्रिंक और पिप्स खिलाने के बाद रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। बच्चे का शव मिलने के बाद पुलिस इस मामले की तफ्सीस कर रही थी, इसी बीच इस हत्या का शक मृत बच्चे की मां के प्रेमी के तरफ गया। पुलिस ने अंदर तक जाकर जानकारी जुटाई तो संदेह को बल मिला, इस बीच आरोपी प्रेमी भी घ्र से फरार हो गया। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महेश के पैर में गोली लगी है। वह रामपुर के ज्वालापुर का रहने वाला है। नंदग्राम क्षेत्र में पान की दुकान करता है।
पुलिस ने पैर में मारी गोली
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दुकान के मालिक के यहां आकाश की मां ललिता काम करने जाती है, जहां एक साल पहले वह ललिता के संपर्क में आया। दोनों बातचीत करने लगे और संबंध हो गए। वह ललिता से बात करने का प्रयास करता था तो आकाश बात नहीं करने देता था। ऐसे में उसने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली। मंगलवार को जब आकाश साइकिल चलाने घर से निकला तो रास्ते में उसे बहला फुसलाकर अपने साथ दुकान में ले गया। वहां उसे पहले कोल्डड्रिंक पिलाई और चिप्स खिलाए। इसके बाद उसका गला दबाया फिर पास में पड़ी रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
ई रिक्शा से ले जाकर शव फेंका
महेश दुकान से बाहर आकर एक ई-रिक्शा बुलाया। आकाश का शव कंधे पर रखा और चालक से कहा भाई की तबीयत खराब है। डॉक्टर के यहां ले जाना है। रास्ते में सिटी फॉरेस्ट के पास उतर गया और ई-रिक्शा चालक के जाने के बाद सिटी फॉरेस्ट के पास शव फेंक दिया। आकाश की साइकिल राजनगर एक्सटेंशन में फेंक दी। डीसीपी ने बताया कि तमंचा और आकाश की साइकिल बरामद कर ली गई है।
इसे भी पढ़ें…