चित्रकूट में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

चित्रकूट। यूपी के चित्रकूट जिले में बुधवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया। हादसे की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे ने लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। यह हादसा कोतवाली क्षेत्र के बिंदीराम होटल के पास हुआ। मृतकों में दो कपसेठी व एक टिकुरा निवासी हैं। तीनों एक ही बाइक से मंदिर से लौट रहे थे। तीन लोगों की मौत की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है।

बुधवार रात सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पीछे से तेज रफ्तार बाइक की भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में तीनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है।मृतक बाइक सवार युवक राजू, संजय और अभिलाष एक बाइक से देवी दर्शन करने के लिए घूमने निकले थे। तभी वह खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ गए, जिससे तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हेa आनन फानन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

ट्रक चालक मौके से फरार

यहां दो युवकों की मौत हो चुकी थी और एक युवक गंभीर रूप से घायल था। उसे डॉक्टर ने प्रयागराज रेफर कर दिया, जिसकी भी रास्ते में मौत हो गई। तीनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *