अर्बन कोऑपरेटिव बैंक का चुनाव: भाजपा के दो गुट भिड़े, भाजपा विधायक को ​बीच सड़क पर दौड़ाकर पीटा, पुलिस ने बचाया

77
Urban Cooperative Bank elections: Two groups of BJP clashed, BJP MLA was chased on the middle of the road and beaten, police saved him.
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू में किया।

लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी में बुधवार को अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर बीजेपी के दो गुट आपस में भिड़ गए। भाजपा विधायक योगेश वर्मा को पूर्व बीच सड़क पर पीट दिया गया। इसके बाद जमकर बवाल हुआ, हालांकि मामला तो शांत है, लेकिन अंदर ही अंदर बहुत कुछ चल रहा है। लखीमपुर खीरी के सदर विधायक योगेश वर्मा को बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह के पति जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह व उनके समर्थकों ने पीट दिया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू में किया।

नामांकन के दौरान बवाल

लखीमपुर अर्बन कोआपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव की प्रक्रिया स्थगित किए जाने का पत्र मंगलवार को वायरल हुआ था। इसके साथ ही बैंक में चस्पा की गई मतदाताओं की अंतिम सूची फाड़ने का आरोप भी लगाया गया। इसको लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, सदर विधायक योगेश वर्मा, श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी, धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने एडीएम से मिलकर निष्पक्ष चुनाव कराने की बात कही थी।एडीएम ने कहा था कि चुनाव स्थगित नहीं होगा, पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव संपन्न कराया जाएगा। इसके साथ ही बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन प्रक्रिया बैंक के प्रधान कार्यालय में शुरू हुई।

अवधेश सिंह ने मारा थप्पड़

सड़क पर अचानक अवधेश सिंह ने सदर विधायक को थप्पड़ जड़ दिया। फिर उनके साथ आए लोगों ने विधायक को पीछे से खींच कर लात-घूंसे चला दिए। इस बीच पुलिस फोर्स ने किसी तरह विधायक को बचाया और छुड़ा कर ले गई। फिलहाल इस समय माहौल शांत है, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। बाद में कड़ी सुरक्षा में पर्चा जमा कराए गए। बैंक परिसर को छावनी बना दिया गया।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here