वाराणसी में पुलिस ने लूट के आरोपियों को आधी रात को मारी गोली, एक पुलिस को चकमा देकर फरार

103
In Varanasi, police shot robbery accused at midnight, one escaped after dodging the police
आरोपी की पहचान बिहार के मुंगेर निवासी गुलशन के रूप में हुई है।

वाराणसी। वाराणसी पुलिस की बुधवार देर रात लूट के मामले में फरार चल रहे बदमाशों से आमना सामना हो गया। मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी के पैर में गोली लगी हे, उसका एक साथी भी घायल हो गया अैर एक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। यह एकाउंटर शिवपुर और क्राइम ब्रांच ​ने मिलकर संयुक्त रूप से किया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी की पहचान बिहार के मुंगेर निवासी गुलशन के रूप में हुई है।

पुलिस को देखते ही चलाई गोली

शिवपुर थाना प्रभारी उदय वीर सिंह और क्राइम ब्रांच प्रभारी मनीष मिश्रा को सूचना मिली कि लूट मामले में वांछित बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हरिहरपुर रिंग रोड से गुजरने वाला है। इस पर टीम ने घेराबंदी की तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश लहूलुहान हो गया। जबकि अंधेरे का लाभ लेकर एक बदमाश फरार हो गया।

फाइनेंस कर्मी को गोली मारी थी

क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के 23 जुलाई को शिवपुर थाना क्षेत्र के कानूनडीह में फाइनेंस कर्मी योगेश यादव को गोली मारकर बदमाशों ने एक लाख दो हजार नकदी और टैबलेट लूट लिया था। भदोही के औराई थाना क्षेत्र के उतरौत निवासी योेगेश यादव की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में छह अगस्त को एक बदमाश शिवा गिरफ्तार हुआ था। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस को गुलशन की तलाश थी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here