इटावा।यूपी के इटावा जिले के रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया,जब एक युवक ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी प्रेमिका की दिनदहाड़े गला रेत कर हत्या कर दी। यह वारदात देख वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। प्रेमिका को मौत को नींद सुलाकर हत्यारोपी युवक ने स्टेशन परिसर में ही स्थित जीआरपी थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी को जेल भेज दिया।
रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप
बरेली के थाना प्रेमनगर के गोरिया गांव निवासी जितेंद्र की सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौराहा पर नर्सरी है। वह फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहता है। इस दौरान उसके मकान मालिक की बेटी से प्रेम संबंध हो गए थे। दो जनवरी 2023 में दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली थी और बरेली चले गए। लड़की के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे। लड़की की मां ने जितेंद्र के खिलाफ पुत्री को अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।जिसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंच गया था। कोर्ट में लड़की ने जितेंद्र के खिलाफ बयान दे दिया। जिसके बाद कोर्ट ने युवती को परिजनों के साथ भेज दिया था।
थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण
पुलिस की कार्रवाई के बाद परिजन उसकी शादी कहीं और करने जा रहे थे। इस बात को लेकर जितेंद्र रंजिश रखने लगा। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे बहाने से वह लड़की के भाई को लेकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के स्टेशन बजरिया में कैंटीन पर पहुंचा। यहां दोनों ने कोल्ड ड्रिंक पी। कैंटीन संचालक उज्जवल पटेल ने बताया कि करीब साढ़े 12 बजे दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से से तिलमिलाए जितेंद्र ने कमर से चाकू निकालकर युवक के पेट में ताबड़तोड़ वार करके उसका गला काट दिया।
इसे भी पढ़ें..