उन्नाव/ कानपुर। प्यार को पाने के लिए अपनों का खून बहाने का काम अभी तक नासमझ प्रेमी करते थे, लेकिन उन्नाव की घटना ने लोगों को यह सोचने के लिए मजबूर कर दिया क्या कोई पचास साल की महिला अपने 43 साल के प्रेमी के साथ रहने के लिए अपने इकलौते बेटे की हत्या सुपारी देकर करवा देगी।
वह भी उस बेटे की, जिसे पति की मौत के बड़ी मुश्किल से पाला था। पुलिस ने जब डेढ़ महीने बाद नदीम की हत्या का खुलासा किया तो हर कोई हैरान हो गया। पुलिस के अनुसार बेटे की हत्या उसकी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर किराए के हत्यारे को ढाई लाख रुपये देकर कराई थी। दरअसल महिला अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, इसके लिए वह मकान और दुकान बेंचकर राजस्थान शिफ्ट होना चाहती थी। उसकी राह में बेटा दीवार बन रहा था।उसके जीते जी उसे सफलता नहीं मिलती इसलिए उसने प्रेमी के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के लिए साजिश रच डाली।
डेढ़ माह पहले मिला था शव
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उन्राव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-कानपुर हाईवे किनारे दरबारी खेड़ा गांव के पास कुएं में कानपुर के कपड़ा कारोबारी का शव 5 जून को मिला था। पुलिस जांच में पता चला कि उसकी हत्या गला रेतकर की गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की तो एक के बाद एक हैरान करने वाले मामले सामने आए। शनिवार को कानपुर एएसपी दक्षिणी ने बताया कि युवक की हत्या उसकी मां ने प्रेमी के भेजे हत्यारे को ढाई लाख रुपये देकर कराई थी। पुलिस ने मां और उसके प्रेमी सहित हत्यारे को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।
मामा ने दर्ज कराई थी एफआईआर
कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र के इस्तखाराबाद मोहल्ला निवासी नदीम का शव 5 जून को मिला था। पास में खड़ी बाइक के नंबर से पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराई थी। कानपुर के थाना बाबू पुरवा निवासी उसके मामा ताहिर हुसैन ने भांजे की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद हत्या के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगाई गई।
एएसपी दक्षिणी प्रेमचंद ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उन्नाव रेलवे स्टेशन से राजस्थान के अजमेर के थानागंज के मोहल्ला लौंगिया नवल नगर निवासी सलीम (46) को गिरफ्तार किया। उसने बताया कि नदीम की मां आफरा बेगम और उसके प्रेमी अजमेर के कोडरा पसन्द थाना क्रिसचदगंज निवासी हासम अली (43) से ढाई लाख रुपये देने की बात कहकर नदीम की हत्या कराई थी। अभी कुछ रुपये बाकी है।पुलिस ने नदीम की मां आफरा और उसके प्रेमी को उन्नाव के आजाद मार्ग के पास से गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया तीनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
सौतेला बेटा बताकर कराई थी हत्या
नदीम की मां और प्रेमी ने सुपारी देते समय सलीम को सौतेला बेटा होने की बात बताई थी। इसके साथ ही कहा था कि वह उसे घर से निकालना चाहता है। इसलिए सलीम रुपये के लिए हत्या करने को तैयार हो गया। आफरा बेगम (50) अपने प्रेमी हासम अली (43) के साथ राजस्थान जाना चाहती थी। इसके लिए वह दुकान और मकान बेचना चाहती थी,लेकिन इकलौता बेटा विरोध करता था। साजिश रचकर मां ने सलीम को दूर का रिश्तेदार बताकर घुमा कर लाने को कहा। इसके बाद वह नदीम को बहाने से बाराबंकी चलने की बात कह कर ले आया। दोनों चार जून को निकले और सुनसान जगह उसने नदीम को मार दिया।
इसे भी पढ़ें..