गाजियाबाद। यूपी गाजियाबाद में बुधवार शाम को एक ठेकेदार के घर में आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर करीब दो घंटे बाद दमकल पहुंची तब तक स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की,लेकिन उनकी मेहनत बेकार साबित हुई। सभी धुएं फैलने की वजह से बाहर नहीं निकल सके। यह हादसा गाजियाबाद के लोनी के बेहटा हाजीपुर गांव में हुआ।आग बुझाने के बाद रात 12 बजे इनके शव निकाले गए। एक युवती और एक बच्चा बुरी तरह झुलस गए हैं। आग लगने की वजह मकान की पहली मंजिल पर रखीं मशीनों में बिजली का शार्ट सर्किट होना मानी जा रही है।
शार्ट सर्किट से आग लगी
इस मामले में ठेकेदार सारिक ने बताया कि वह आठ बजे दूध लेने के लिए गए थे। थोड़ी देर बाद लौटे तो मकान को आग की लपटों में घिरा था। आग बुझाने में जुटे रहे आसपास के लोगों ने बताया कि मकान की पहली मंजिल पर कुछ मशीनें लाकर मरम्मत के लिए रखी गईं थी। यहां कुछ कबाड़ का सामान भी रखा है। सबसे पहले आग यहीं से लगी। माना जा रहा है कि बिजली के किसी तार में शार्ट सर्किट हुआ। लोगों को पता तब चला जब आग दूसरी मंजिल पर पहुंच गई लोगों ने बताया कि आग लगने के दस मिनट बाद ही सूचना दे दिए जाने के बावजूद दमकल दो घंटे बाद पहुंची। दो दमकलों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया।
इनकी हुई मौत
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि मृतकों में सारिक की पत्नी फरहीन (25), सात माह का बेटा सीज, बहन नाजरा (35), बहनोई सैफ (36) और भांजी इसरा (चार) शामिल हैं। सारिक की दूसरी बहन उज्मा और नाजरा का बेटा अर्श रहमान बुरी तरह झुलस गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसे भी पढ़ें..
- गोदरेज अप्लायंसेज ने इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के साथ रिसर्च और डेवलपमेंट क्षमताओं को मजबूत किया
- पूर्वांचल के सात जिलों के 27.3 लाख घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, मोबाइल की तरह होंगे रिचार्ज
- अयोध्या की सुरक्षा को सख्त करने के लिए तैनात किए जाएंगे ब्लैक कैट कमांडो, एनएसजी यूनिट की होगी स्थापना