भयानक हादसा: एटा में अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, चार घायल

115
Terrible accident: Uncontrolled car collides with divider in Etah, four people of the same family killed, four injured
इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

एटा। यूपी के एटा जिले में गुरुवार सुबह हुए भयानक हादसे में दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत् हो गई। दरअसल एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

इनकी हुई मौत

ये हादसा थाना पिलुआ क्षेत्र में सुन्ना नहर के पास हुआ। पूरा परिवार नोएडा से मैनपुरी लौट रहा था। उसी दौरान कार चालक को नींद की झपकी आ गई, जिसके बाद कार डिवाइडर से टकारा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार अधिक थी कि हादसे के बाद काफी दूर तक घिसटती ली गई।

सड़क हादसे में कुलदीप पुत्र विनोद (21), नित्या (1) व आराध्या( 6) पुत्री रवि सभी निवासी सथिनी दलितपुर थाना दन्नाहार मैनपुरी, गुलशन पुत्र रामअवतार (23) निवासी व्यूति कलां थाना एलाऊ मैनपुरी की मौत हो गई। इनके साथ रंजना, आदित्य, रवि और विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सैफई रेफर किया गया है।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here