मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में शनिवार को कुट्टू का आटा की पकोड़ी कचौड़ी खाने से रोहटा, जानी खुर्द और मोदीपुरम सहित अन्य क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों सहित 42 लोग बीमार हो गए । महाशिवरात्रि व्रत खोलने के बाद चक्कर आने, उल्टी दस्त लगने जैसे लक्षणों के साथ इन लोगों की हालत खराब होती चली गई। इन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
पुराना आटा बेचने का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि दुकानों पर खराब कुट्टू का आटा बेचा गया है। वहीं, डॉक्टर भी आटा पुराना और खराब होने की आशंका जताकर लोगों को ऐसे आटे के प्रयोग से बचने की हिदायत दे रहे हैं। शनिवार को रोहटा क्षेत्र के पूठखास गांव में कई परिवारों ने गांव के ही एक दुकानदार के यहां से कुट्टू का आटा व्रत खोलने के लिए लिया था। बताया गया कि शुक्रवार देर रात व्रत खोलने के लिए जैसे ही लोगों ने इस आटे से बना आहार लिया तो महिलाओं, बच्चों और अन्य लोगों की हालत बिगड़ती चली गई। आनन-फानन में लोग निजी अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंचे।
यह लोग हुए बीमार
गीता पत्नी देवेंद्र, बॉबी पुत्र संजय, समर सिंह ठाकुर, मीनू पत्नी राहुल, गीता पत्नी प्रदीप, निशु पुत्री समय सिंह, अंकित पुत्र सबर सिंह, प्रेमलता पत्नी समर सिंह, चेतन पुत्र समर सिंह, मोहित गिरी पुत्र बृजपाल गिरी, रोहित गिरी पुत्र बृजपाल गिरी, अंजलि पत्नी मोहित गिरी, आरती पत्नी रोहित गिरी, शिवकुमार पुत्र कृपाल सिंह, पूनम पत्नी शिवकुमार, शशि पुत्री शिव कुमार, दक्ष पुत्र शिव कुमार, अमित पुत्र सुभाष, सुभाष पुत्र जयपाल, राजीव पुत्र मंगल राम, भीकू पुत्र अमित, मानवी पुत्री राजीव सहित अन्य शामिल बताए गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है खराब आटा देने के कारण ऐसा हुआ। क्षेत्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. महक सिंह समेत 42 लोग बीमार हो गए,जिनका इलाज जारी है।
इसे भी पढ़ें…
- लोकसभा चुनाव: बसपा के उम्मीदवार समीकरण बदल देंगे, मायावती फिर लौटी सोशल इंजीनियरिंग की राह
- डीपी वर्ल्ड ने चेन्नई को दिल्ली-एनसीआर से जोड़ने के लिए मल्टीमोडल सर्विस ‘सरल-2’ लॉन्च की
- महिलाओं को एऑर्टिक स्टेनोसिस के लिए टीएवीआर प्रक्रिया से मिल सकती है मदद