मिर्जापुर में 23 करोड़ अफीम के साथ तस्कर चढ़ा पुलिस के हाथ, कई राज्यों से जुड़े तार

113
Police caught smuggler with 23 crore opium in Mirzapur, wires connected to many states
तस्कर हेमंत धानुका निवासी शिवगंगा शिव सिटी निहालपुर मंडी थाना राजेंद्र नगर इंदौर मध्य प्रदेश है।

मिर्जापुर। यूपी मिर्जापुर जिले में सोमवार को पुलिस ने एक तस्कर को मुखबिर की सूचना पर धरदबोचा, उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 23 करोड़ की अफीम बरामद हुई। एक साथ इतनी अफीम देखकर पुलिस के होष उड़ गए। आरोपी के तार कई राज्यों से जुड़े है। वह घूम—घूमकर अफीम की सप्लाई करता है। उक्त जानकारी मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

कार से मिली अफीम​

मिर्जापुर देहात कोतवाल राणा प्रताप यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि अंतरराज्यीय अफीम तस्कर देहात कोतवाली क्षेत्र पर बरकछा से होकर गुजरने वाला है। सूचना पर पुलिस ने सोमवार की शाम को बैरिकेडिंग कर बरकछा मोड़ बहद गांव के पास से कार को रोककर छानबीन की। चेक करने पर कार के अंदर रखे 22 किलो से अधिक अफीम को बरामद किया गया। बरामद अफीम की अनुमानित कीमत 23 करोड़ रुपये बताई गई है। पुलिस द्वारा अरेस्ट अफीम तस्कर हेमंत धानुका निवासी शिवगंगा शिव सिटी निहालपुर मंडी थाना राजेंद्र नगर इंदौर मध्य प्रदेश है। उनके पास से मोबाइल व 1110 रुपये बरामद किए गए।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here