मैं अपराधी हूं, जज साहब मुझे फांसी दे दो कहते हुए ट्रेन के आगे कूदा युवक मौत

119
Information about bomb in Bihar Sampark Kranti created panic, train was stopped and searched in Gonda.
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, एएसपी मनोज रावत व अन्य अफसर जांच कर रहे हैं।

बरेली। यूपी के बरेली जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां एक 30 वर्षीय युवक ने अचानक रेलवे ट्रैक के सामने साइकि खड़ी करके मैं अपराधी हूं, जज साहब मुझे फांसी दो कहते हुए ट्रेन के आगे कूद गया। इस दौरान लोग उसे आवाज लगाते रहे, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी। युवक की खुदकुशी की जानकारी लगते ही मौके पर जीआरपी और फतेहगंज पश्चिमी की पुलिस पहुंची। शव की तलाशी में उसके जेब से एक पत्र मिला, जिसमें आधा भाग टाइप किया हुआ था और आधे पर पेन से भजन लिखी गई थी। पत्र लिखा गया था कि मैं अपराधी हूं मैंने अपने गुरु को चाय में जहर देकर मार दिया था,इसलिए मैं अपराधी हूं, जज साहब मुझे फांसी दो। इसके बाद उसने गुरु को समर्पित भजन भी लिखे थे।

शादीशुदा था मृतक

ट्रेन से कूदकर जान देने वाले युवक की पहचान शाही थाना क्षेत्र केहर सिंह के रूप में हुई। ग्रामीणों ने बताया कि उसकी शादी हो चुकी हैं, उसके दो बच्चे है। युवक की मौत की सूचना से उसके घर में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि वह अधिकांश समय शांत रहता था, सबसे अच्छी तरह से बात करता था। वह पूजा- पाठ में विश्वास करता था। कई बार वह सनक जाता था, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी सनक में उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी होगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here