रामलला के प्रति श्रद्धा: भक्तों ने दस दिन में 12 का किया दान, लग रही श्रद्धालुओं की लंबी कतार

अयोध्या। प्रभु श्रीराम के बालरूप की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से श्रद्धालुओं में अपने आराध्य के दर्शन के होड़ लगी है। हाड़कंपा देने वाली ठंड के बाद भी पहले ही दिन से भक्तों की लाइन लग रही है। यहां आने वाले लोग अपनी श्रद्धाअनुसार दिल खोलकर दान कर रहे है। ट्रस्ट की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार दस दिन में श्रद्धालुओं ने 12 करोड़ रुपये ​दान किए। वहीं श्रद्धालुओं के अयोध्या आने के लिए देश के कोने—कोने से विशेष ट्रेन चलाकर सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु​ निजी वाहनों से पहुंच रहे है।

 

Reverence towards Ramlala: Devotees donated 12 rupees in ten days, long queues of devotees were seen.
श्रद्धालुओं के अयोध्या आने के लिए देश के कोने—कोने से विशेष ट्रेन चलाकर सुविधा दी जा रही है।

विधायकों के साथ अयोध्या जाएंगे योगी

मुख्यमंत्री योगी के साथ भाजपा के सभी विधायक 11 फरवरी को रामलला के दर्शन करेगी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और समर्थक दलों के विधायक भी मौजूद रहेंगे। पूर्व में सीएम योगी ने एक फरवरी को कैबिनेट के साथ दर्शन करने की घोषणा की थी। नवनिर्मित राममंदिर की वार्षिक उत्सव तालिका तैयार हो चुकी है। नए मंदिर में पहले उत्सव के रूप में 14 फरवरी को बसंत पंचमी मनाई जाएगी। इसमें माता सरस्वती की पूजा होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। वर्षभर में राममंदिर में 12 प्रमुख उत्सव व पर्व मनाए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina